Punjab News: टारगेट किलिंग और पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिश, बब्बर खालसा के पांच गैंगस्टरों पर केस
पंजाब में टारगेट किलिंग से माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। इसी दौरान बब्बर खालसा के पांच गैंगस्टरों पर केस दर्ज हुआ है। कुछ दिन पहले एसएससीओ ने तीन बदमाश दबोचे थे। वहीं बंबीहा गैंग और भूप्पी राणा के दो गुर्गे गिरफ्तार किए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:09 AM (IST)
जासं, मोहाली : पंजाब में माहौल खराब करने व टारगेट किलिंग के लिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल जत्थेबंदी के साथ जुड़े पांच गैंगस्टरों के खिलाफ स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने अनलाफुल एक्टीविटी की धारा-17, 18, 20 व आइपीसी की धारा 120बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला गुप्त सूचना पर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया निवासी कोटली सूरत मल्लियां (बटाला), अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल निवासी भुल्लथ कपूरथला, परगट सिंह निवासी नाभा (पटियाला), दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलों निवासी तलवंडी (अमृतसर रूरल), परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फिल्म सिटी बनाने का किया ऐलान,कहा- बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमासभी गैंगस्टरों पर पहले भी पंजाब के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। एसएसओसी थाने से मिली जानकारी अनुसार उन्हें इनपुट मिला था कि पंजाब में टारगेट किलिंग व माहौल खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस साजिश के तहत कुछ क्रिमिनल बब्बर खालसा इंटरनेशनल जत्थेबंदी से जुड़ चुके हैं। इस जत्थेबंदी को परमजीत सिंह पम्मा इंग्लैंड से चला रहा है, जिसकी मोहाली फेज-3बी2 में कोठी है और वह सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के साथ भी जुड़ा है।
यह भारत व पंजाब में टारगेट किलिंग और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए जग्गू भागवानपुरिया व परगट लोगों को साथ जोड़ रहे थे और उनके लिए हथियार जमा कर रहे थे। एसएसओसी ने जांच उपरांत जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल निवासी, परगट सिंह, दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलों, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के खिलाफ एफआइआर नंबर-2 दर्ज कर उक्त सभी आरोपितों को मामले में नामजद कर लिया है।
एसएससीओ ने दबोचे थे तीन बदमाश
एसएसओसी ने कुछ दिनों में अमृतपाल सिंह के तीन सदस्य अमृतसर के युवराज सिंह, तरनतारन के निशान सिंह और लुधियाना के जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। युवराज और निशान सिंह को मोहाली फेज-6 के दारा स्टूडियो के पास से पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ पर जसपाल की गिरफ्तारी हुई थी।अमृतपाल गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी है। पंजाब के डीजीपी के आदेशों पर आपरेशन ईगल-2 शुरू किया गया है। मोहाली जिले में आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी और पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।