Move to Jagran APP

एक बार फिर आतंकी पन्नू ने दी धमकी, कहा- टोरंटो व वैंकूवर एयरपोर्ट पर करेगा एयर इंडिया की फ्लाइटों का घेराव

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी करके एक दिसंबर को कनाडा के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और वैंकूवर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की उड़ानों का घेराव करने को कहा है। उसने भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखते हुए भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया और मोदी सरकार का बायकाट करने का आह्वान किया है।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 09:21 PM (IST)
Hero Image
पन्नू टोरंटो व वैनकूवर एयरपोर्ट पर करेगा एयर इंडिया की फ्लाइटों का घेराव,
नई दिल्ली, चंडीगढ़, आइएएनएस। खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu)ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी करके एक दिसंबर को कनाडा के टोरंटो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Toronto International Airport) और वैंकूवर एयरपोर्ट (Vancouver Airport) पर एयर इंडिया की उड़ानों का घेराव करने को कहा है। उसने भारत विरोधी गतिविधियों को जारी रखते हुए भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया और मोदी सरकार का बायकाट करने का आह्वान किया है। 

NIA की FIR दर्ज करने के बाद जारी किया वीडियो

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) के खिलाफ जांच एजेंसी एनआईए के एफआईआर दर्ज करने के अगले ही दिन पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट 188 और एआई 186 को हवाई अड्डे पर निशाना बनाएं। उसने कहा कि यह उसका अहिंसक कदम होगा और भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया व मोदी सरकार का बहिष्कार करना है। 

उसने कहा कि मोदी सरकार ने एनआईए की जांच इसलिए शुरू की है ताकि एसएफजे की ओर से खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह नहीं कराया जा सके। 

19 नवंबर को IGI एयरपोर्ट बंद करने को कहा था

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, अपने चार नवंबर के वीडियो में दी धमकी में पन्नू ने कहा था कि 19 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइजीआइ) को बंद रखा जाएगा और उसका नाम बदल दिया जाएगा। उसने यह भी धमकी दी थी कि एयर इंडिया के विमान से यात्रा करने वालों की जान खतरे में पड़ जाएगी और इस एअर लाइंस को दुनिया में कहीं भी संचालित नहीं होने देना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।