Chandigarh University में जमकर हुए प्लेसमेंट, देश ही नहीं विदेशी कंपनियों ने भी की 9124 नौकरियों की पेशकश
भारत की शीर्ष निजी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में शैक्षणिक वर्ष (2023- 2024) में अभूतपूर्व प्लेसमेंट हुए हैं जिसमें न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की 904 बड़ी कंपनियों ने सीयू के छात्रों को 9124 नौकरियों की पेशकश की। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने उद्योगों की अपेक्षाओं के अनुरूप छात्रों के बहुआयामी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्यूएस एशिया रैंकिंग 2024 में भारत की शीर्ष निजी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में शैक्षणिक वर्ष (2023- 2024) में अभूतपूर्व प्लेसमेंट हुए हैं, जिसमें न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की 904 बड़ी कंपनियों ने सीयू के छात्रों को 9124 नौकरियों की पेशकश की। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने उद्योगों की अपेक्षाओं के अनुरूप छात्रों के बहुआयामी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके परिणाम स्वरूप प्लेसमेंट प्रस्तावों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्रों को रिकॉर्ड वेतन पैकेज भी प्राप्त हुए हैं।
904 कंपनियों ने की मेजबानी
यह उत्तर भारत में सर्वाधिक है। 2023 बैच के प्लेसमेंट आंकड़ों को साझा करते हुए सिंह ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के परिसर ने उल्लेखनीय 904 कंपनियों की मेजबानी की, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को कुल 9124 नौकरियों की पेशकश की। 150 से अधिक कंपनियों ने मैनेजमेंट और कामर्स स्ट्रीम के छात्रों को नौकरी देने के लिए परिसर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि 2023 में छात्रों को 1.74 करोड़ रपये का उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।