Punjab News: प्रवासी भारतीयों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
पंजाब में प्रवासी भारतीयों के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए प्रवासी भारतीयों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि एनआरआई के खिलाफ तेजी से बढ़ते आपराधिक मामलों पर तुरंत लगाम लगाना जरूरी है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। धोखाधड़ी के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए प्रवासी भारतीयों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने कहा कि एनआरआई के खिलाफ तेजी से बढ़ते आपराधिक मामलों पर तुरंत लगाम लगाना जरूरी है।
जालंधर निवासी ने की थी जमानत की अपील
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जालंधर निवासी शिव कुमार व सर्भजीत कौर ने 21 नवंबर 2023 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अग्रिम जमानत देने की अपील की थी।
याचिका दाखिल करते हुए उन्होंने बताया कि जिस संपत्ति को लेकर विवाद है उसके सौदे के लिए उन्होंने 7 लाख रुपये का एनआरआई प्यारा सिंह केपावर ऑफ अटॉर्नी धारक बिक्रम सिंह दिए थे। इसके साथ ही यदि यह मान भी लिया जाए कि यह भुगतान नहीं किया गया तो भी यह सिविल विवाद है और एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती।
यह भी पढ़ें: Punjab: चार साल पुराने मामले में आया फैसला, झगड़े के बाद शराब के नशे में साथी की कर दी थी हत्या; अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
पावर ऑफ अटॉर्नी धारक के रूप में सौंपा गया था कब्जा
शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि शिव कुमार व सर्भजीत कौर सहमति संबंध में प्यारा सिंह के मकान में 2011 से रह रहे थे। इसके लिए 2 हजार रुपये किराया तय हुआ था जिसका उन्होंने भुगतान नहीं किया। इसके बाद उन्हें मकान से निकालने केलिए 2016 से शिकायतकर्ता अदालतों के चक्कर लगा रहा था और अंतत: 2023 को मकान का कब्जा प्यारा सिंह के पावर ऑफ अटॉर्नी धारक के रूप में उसे सौंपा गया था।इसके बाद जून 2023 में फर्जी कागजों के आधार पर याचिकाकर्ताओं ने जबरन घर पर कब्जा कर लिया। एग्रीमेंट टू सेल पर शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर हैं और उसने याचिकाकर्ताओं से कोई पैसा नहीं लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।