Move to Jagran APP

टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में होगा तीसरा सिखलेंस फिल्म फेस्टिवल

तीसरा सिखलेंस फिल्म फेस्टिवल टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में 20 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। दोपहर 11 बजे से शुरू होने वाला फेस्टिवल रात 9 बजे तक चलेगा

By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 07:44 PM (IST)
Hero Image
टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में होगा तीसरा सिखलेंस फिल्म फेस्टिवल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : तीसरा सिखलेंस फिल्म फेस्टिवल टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में 20 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। दोपहर 11 बजे से शुरू होने वाला फेस्टिवल रात 9 बजे तक चलेगा जिसमें देश-विदेश में सिख थीम पर बनी 24 टेलीफिल्मों के साथ पेंटिग और सिख काल की छठी ईसवी से लेकर अब तक की करंसी के सिक्कों को एग्जीबिशन में पेश किया जाएगा। फेस्टिवल की शुरूआत राजा रणजीत सिंह पर बनी फिल्म से होगी जिसका फिल्मांकन लाहौर में स्थित राजा रणजीत सिंह के किले में हुआ है। फिल्म फेस्टिवल के बारे में सिखलेंस इंडिया हेड ओजस्वी शर्मा ने बताया कि हमने सिखों के विभिन्न पहलुओं और मुद्दों को छूआ है। फिल्मों के अलावा सिखों पर लिखी गई विभिन्न पुस्तकों के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

सरदार फौजा सिंह और तृप्त सिंह भी होंगे दर्शकों से रूबरू-

फेस्टिवल के दूसरे भाग शाम तीन बजे के बाद से गत्तका की प्रस्तुति के साथ सरदार फौजा सिंह और तृप्त सिंह पहुंचेंगे और खुद की प्रतिभा को आम दर्शकों को दिखाएंगे। ओजस्वी ने बताया कि सरदार फौजा सिंह और तृप्त सिंह ने बुजुर्गो की परिभाषा को बदल दिया है। इसे दिखाने सिर्फ रोचक ही नहीं बल्कि प्रेरणादायक भी है। पहली बार ऐसी प्रतिभाओं को हम फेस्टिवल में दिखा रहे है।

कुलदीप चांदपुरी से लेकर विभिन्न सिखों पर लिखी पुस्तकों पर होगी चर्चा-

पुस्तकों पर होने वाली विचार चर्चा पर बोलते हुए ओजस्वी ने बताया कि सिख गुरूओं के बाद राजा और उसके बाद सूरमाओं ने इंसानियत के लिए काम किया है और उन पर विभिन्न बुद्धिजीवियों ने काम किया है। उनकी लेखनी और रिसर्च पर भी फेस्टिवल में चर्चा होगी, जिसमें वर्तमान में सिखी गई कुलदीप सिंह चांदपुरी की पुस्तक अहम रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।