Chandigarh News: डेराबस्सी गोलीबारी में नाबालिग समेत तीन आरोपित गिरफ्तार, दो पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद
डेराबस्सी में गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई थी और यह घटना विदेश में रह रहे गैंगस्टरों से जुड़ी है। इस मामले में पुलिस ने डेराबस्सी निवासी तीन आरोपितों राजविंदर जगतार सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो को रिमांड पर ले लिया है जबकि नाबालिग को किशोर सुधार जेल होशियारपुर में भेज दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 09 Dec 2023 11:01 PM (IST)
संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। Three Arrested In Derbassi Firing: डेराबस्सी में गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना विदेश में रह रहे गैंगस्टरों से जुड़ी है। इस मामले में पुलिस ने डेराबस्सी निवासी तीन आरोपितों राजविंदर , जगतार सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर आरोपितों के पास से दो पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी अजितेश कौंसल के अनुसार, राजविंदर सिंह और जगतार सिंह को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है, जबकि नाबालिग को किशोर सुधार जेल होशियारपुर भेज दिया गया।
लाला बेनीपाल के इशारे पर किया गया हमला
जानकारी के मुताबिक विदेश में बैठे गैंगस्टरों की दुनिया में उभर रहे डेराबस्सी के महमदपुर गांव के लाला बेनीपाल के इशारे पर पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। इसमें लाला के भाई हरिंदर सिंह और महमदपुर के राजविंदर सिंह का नाम भी सामने आ रहा है।ये भी पढ़ें- राजपुरा-अंबाला नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, कार में मिला गौमांस; आरोपित कार छोड़ भागा
बेनीपाल गैंगस्टर द्वारा डेराबसी क्षेत्र में की जा रही वारदातों के कारण उसका नाम काफी उभर कर सामने आ रहा है, जिसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में भी एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। लाला बेनिपाल के बारे में कहा जा रहा है कि वह डोंकी के रास्ते अमेरिका पहुंचा है और वहीं से अपने साथियों को निर्देश जारी कर रहे है।