Punjab News: मोहाली में पुलिस को बड़ी सफलता, हथियारबंद डकैती गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
पंजाब (Punjab News) के मोहाली में पुलिस ने हथियारबंद डकैती गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियारों समेत चोरी की गाड़ियां भी बरामद की हैं। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाशी की जा रही है।
एजेंसी, मोहाली। मोहाली में पुलिस ने हथियारबंद डकैती गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इसको लेकर एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोहाली पुलिस ने एक सशस्त्र डकैती गिरोह के तीन सदस्यों को अवैध हथियारों और चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गांव झंडी वाला निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी, गांव सरायअली निवासी गुरप्रीत सिंह और गांव तारसिंह वाला जिला फिरोजपुर निवासी बलकरण सिंह के रूप में हुई है।
पिस्तौल और कारतूस समेत ये सामान हुए बरामद
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आईपीएस डॉ. संदीप सिंह गर्ग ने कहा, "पुलिस ने डकैती में शामिल एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह जिले में विभिन्न स्थानों पर डकैती और चोरी की घटनाओं में शामिल था।"अधिकारी ने कहा, "उनके पास से 2 मोटरसाइकिल, 1 पिस्तौल, 2 कारतूस, 5 मोबाइल फोन और चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है।"
यह भी पढ़ें: Punjab News: पठानकोट में दिखे 7 संदिग्ध, सूचना मिलते ही पुलिस ने चलाया सर्च अभियान; एक का स्कैच भी किया जारी
विभिन्न धराओं के तहत दर्ज हुए केस
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं 167 बीएचआई, 307, 308, 125, 61(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत थाना बलौंगी में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संबंधित अपराधियों की तलाश जारी है.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।