Punjab News: ‘रोटरी डिनर इन दी डार्क’ के माध्यम 50 दृष्टिहीनों को दी जाएगी स्कॉलरशिप, नेत्रहीन होंगे सशक्त
पूर्व रोटेरियन दिवंगत अनीश भनोट ने दृष्टिहीनों को सशक्त करने के लिए अनूठे प्रयास शुरु किये हैं। रोटरी डिनर इन दी डार्क (आरडीआईडी) के अंतर्गत इस वर्ष के आयोजन के माध्यम से रोटरी शिवालिक चंडीगढ़ (आरसीएस) स्कॉलरशिप बांटेगी। इसकी घोषणा वर्ल्ड साईट डे (विश्व दृष्टि दिवस) के अवसर पर आरसीएस के अध्यक्ष डॉ एसएस मक्कड ने रोटरी डिनर इन दी डार्क आयोजन में दी।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 15 Oct 2023 09:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। रोटरी डिनर इन दी डार्क (आरडीआईडी) के अंतर्गत इस वर्ष के आयोजन के माध्यम से रोटरी शिवालिक चंडीगढ़ (आरसीएस) 25-25 हजार की पचास स्कॉलरशिप वितरित करेगी। इसकी घोषणा वर्ल्ड साईट डे (विश्व दृष्टि दिवस) के अवसर पर आरसीएस के अध्यक्ष डॉ एसएस मक्कड ने सेक्टर 7 स्थित सिप एंड डाईन में आयोजित रोटरी डिनर इन दी डार्क आयोजन के दौरान दी।
रोटरी अब तक इसी आयोजन के गत आठ एडीशन के माध्यम से 45 लाख रुपये की एज्यूकेशन स्कॉलरशिप जुटा दृष्टिहीनों के करियर में उजाला प्रदान कर चुका है।