Move to Jagran APP

TIE Chandigarh Cricket League: रोमांचक मुकाबले में स्मार्ट डेटा ने प्रापर्टी एंड पैसा को 11 रन से हराया

मोहाली में आज से टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग -2022 का आगाज हो गया। इस प्रतियोगिता में देश की नामी 16 साफ्टवेयर कंपनियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन मोहाली सेक्टर - 91 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Ankesh ThakurUpdated: Fri, 18 Nov 2022 03:27 PM (IST)
Hero Image
विजेता टीम स्मार्ट डेटा के खिलाड़ी और उनके प्रशंसक।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मोहाली में आज से टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग -2022 का आगाज हो गया। इस प्रतियोगिता में देश की नामी 16 साफ्टवेयर कंपनियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन मोहाली सेक्टर - 91 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में  हो रहा है।

प्रतियोगिता का पहला मैच स्मार्ट डेटा और प्रापर्टी एंड पैसा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मार्ट डेटा ने छह विकेट के नुकसान पर 163 रनों की पारी खेली। टीम के कप्तान देवेंद्र रावत ने 26 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए  वह मैन आफ द मैच बने। 

इससे पहले प्रापर्टी  एंड पैसा टीम टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मार्ट डेटा टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र रावत ने 59 रन और प्रदीप ने 50 रन बनाए। पराजित टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित बत्रा ने दो ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रापर्टी एंड पैसा की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के ओपनर  विपुल मोंगा ने  मैच की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए, विपुल मोंगा ने 42 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। विजेता टीम की तरफ से हर्ष शर्मा ने तीन ओवर में  24 रन देकर तीन विकेट और अनुराग ठाकुर ने दो ओवर में 19 रन देकर  दो  विकेट हासिल किए हासिल किए। 

बता दें इतने बड़े स्तर पर साफ्टवेयर कंपनियों के बीच ट्राईसिटी में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट आय़ोजित हो रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐप स्मार्टज, अग्जिलोबिट्स, कोड ब्रू, साइब्रेन साफ्टवेयर सोल्युशन, एमीकोन एडवाइजरी, हिटबुल्स आइज, लीडिंग ऐज, मास्टर ट्रस्ट, नेट सोल्युशन, प्रापर्टी एंड पैसा, स्मार्ट डेटा इंटरप्राइजेज, टैलेंटएल्गिया, टीटी कंसल्टेंट, सिंटीलेशन, सिग्निटी  और योर फिटनेस कंपनी हिस्सा ले रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।