फादर्स डे 16 जून 2024 (Fathers Day 2024) को मनाया जा रहा है। ये दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील कराते हैं। जून के तीसरे हफ्ते में ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है। बच्चे सोशल मीडिया पर पापा की फोटो शेयर कर उनको स्पेशल गाना डेडिकेट करते हैं। पंजाबी गानों (Best Punjabi Songs) को भी खूब पसंद किया जाता है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बच्चों के लिए पापा का प्यार बहुत ही अनमोल होता है। पिता के बलिदान और संघर्ष से ही बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो पाते हैं। बिना किसी स्वार्थ के पिता अपने बच्चों के लिए जान भी देने के लिए तैयार रहते हैं। फादर्स डे (Father's Day 2024) के जरिए पिता को उनके खास होने का एहसास दिलाया जाता है।
फादर्स डे 16 जून 2024 को मनाया जा रहा है। पापा को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो ये दिन खुद में ही खास है, लेकिन इस दिन को और खास बनाने के लिए बच्चे पिता को गिफ्ट्स देते हैं। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उस पर गाना एड करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे पंजाबी गाने (Top Punjabi songs) जो पापा के इस दिन को और स्पेशल बना देंगे।
1- बापू तेरे करके (Bapu Tere Karke)
इस लिस्ट में सबसे पहला गाना 'बापू तेरे करके' गाना सबसे अव्वल आता है। इस गाने में पिता और बेटे के रिश्ते के बारे में बताया गया है कि कैसे पिता के संघर्ष से बच्चे तरक्की करते हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो इस गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गाने को अमर संधू ने गाया है।
2- फादर साब (Father Saab)
'फादर साब' पंजाबी सॉन्ग भी पिता के दिन को खास बना देगा। यह गाना पंजाबी सिंगर रणबीर ने गाया है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए दुनिया की कोई भी चीज उनके कदमों में लाकर रख सकता है।
3- मेरा बापू (Mera Baapu)
पंजाबी सिंगर हरवी संधू का 'मेरा बापू' गाना भी बेहद खूबसूरत है। ये गाना काफी इमोश्नल है। इसमें दर्शाया गया है कि कामयाब होने के बाद बच्चे भी अपने पिता का ख्याल रख सकते हैं। पिता की सारी इच्छा जो वह जिम्मेदारियों के तले दबा कर रखते हैं, वो पूरी कर सकते हैं।
4- बापू नाल प्यार (Bapu Naal Pyaar)
इस दिन को खास बनाने के लिए 'बापू नाल प्यार' गाना एकदम सही पसंद है। इस गाने को पंजाबी सिंगर सिंगा ने गाया है। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। सोशल मीडिया पर भी इसे खूब पसंद किया जाता है।
5- बापू जमींदार (Bapu Zimidar)
'बापू जमींदार' तो हर किसी ने ही सुना होगा। पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का ये गाना इंटनेट मीडिया पर काफी फेमस है। इस गाने को शादी, फंक्शन और कई पार्टियों में चलाया जाता है। फादर्स डे पर इस गाने को भी खूब पसंद किया जाता है। ये गाना भी आप अपने पिता को डेडिकेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाबी गानों की बॉलीवुड में धूम, अर्जन वैली से लेकर काला चश्मा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; देखें Top Hit List
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।