Punjab: 'दिसंबर तक GST में कुल 16.52 प्रतिशत वृद्धि', हरपाल चीमा बोले- बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस साल हुई ज्यादा बढ़ोतरी
Punjab Politics News पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक जीएसटी 15523.74 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 की इसी समय सीमा के दौरान 13322.59 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि इस तरह इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक जीएसटी प्राप्त करने में 2201.15 करोड़ रुपये की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य में वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से राजस्व में शुद्ध 16.52 प्रतिशत की वृद्धि दर और आबकारी से राजस्व में 10.4 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक जीएसटी 15523.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 की इसी समय सीमा के दौरान 13322.59 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि इस तरह इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक जीएसटी प्राप्त करने में 2201.15 करोड़ रुपये की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई।
इस वर्ष इतने करोड़ राजस्व की हुई वृद्धि
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसंबर तक आबकारी से राजस्व 6050.7 करोड़ रुपये था, जबकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान यह बढ़कर 6679.84 करोड़ हो गया। उन्होंने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के आबकारी से प्राप्त राजस्व में 629.14 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।यह भी पढ़ें: Punjab News: मान सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, अब नए वाहनों में सफर करेंगे मंत्री और विधायक; टॉप मॉडल की मिलीं नई गाड़ियां
नौ महीनों में इतना रहा राजस्व
राज्य के अपने कर राजस्व के आंकड़ों के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर तक वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और आबकारी से प्राप्त कुल राजस्व में 14.15 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है।यह भी पढ़ें: Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस में निकली आइटी कांस्टेबल पद पर बंपर भर्ती, देश भर से युवा कर सकते हैं आवेदन
चीमा ने कहा कि वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से राजस्व प्राप्ति में क्रमवार 12 प्रतिशत, 26.8 प्रतिशत और 5.24 प्रतिशत की विकास दर हासिल की गई। नौ महीनों में राज्य का कुल कर राजस्व 27931.16 करोड़ रहा, जो वर्ष 2022 की इसी समय सीमा के दौरान 24468.14 करोड़ रुपये था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।