Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यात्रीगण ध्यान दें-पांच ट्रेनें रद, 13 के रूट में किया बदलाव

अंबाला मंडल के गोविदगढ़ स्टेशन पर नए माल प्लेटफॉर्म के कट और कनेक्शन और लिकेज को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिग और नॉन इंटरलॉकिग का कार्य शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 10:44 PM (IST)
Hero Image
यात्रीगण ध्यान दें-पांच ट्रेनें रद, 13 के रूट में किया बदलाव

विकास शर्मा, चंडीगढ़

अंबाला मंडल के गोविदगढ़ स्टेशन पर नए माल प्लेटफॉर्म के कट और कनेक्शन और लिकेज को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिग और नॉन इंटरलॉकिग का कार्य शुरू हो चुका है। इसके कारण 19 से 24 मई तक कुछ ट्रेनों को रद किया है। इसके साथ ही लुधियाना और जालंधर से अंबाला आने वाली ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है। इनमें पांच ट्रेन रद हैं जबकि 13 ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ अंबाला चलाया जा रहा है। यह ट्रेनें चंडीगढ़ वाया साहनेवाल होकर चलाई जाएंगी। ट्रेनें अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, खन्ना नहीं आएंगी-जाएंगी।

इन ट्रेनों को किया है रद

-21 मई को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (15211) रद रहेगी ।

-23 मई को 15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (15212) रद रहेगी ।

-23 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12497/12498 न्यू दिल्ली-अमृतसर शाने पंजाब 24 मई तक रद रहेगी।

-22 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस रद रहेगी ।

-25 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस रद रहेगी ।

इन ट्रेनों के रूटों में किया है परिवर्तन

-20 और 22 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को चंडीगढ़ वाया साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, खन्ना नहीं आएगी।

-21 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जायेगा । ये ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, खन्ना नहीं आएगी ।

-20 और 22 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन राजपुरा-सरहिद, खन्ना नहीं आएगी ।

-23 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन खन्ना, सरहिद, राजपुरा नहीं आएगी ।

- 21 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा ।

-20 से 22 मई तक यात्रा प्रारंभ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-22 और 23 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 13308 फिरोजपुर - धनबाद एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन अंबाला सिटी,राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-22 और 23 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन खन्ना, सरहिद, राजपुरा-अंबाला सिटी नहीं आएगी ।

-20 और 22 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-21 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा। ये ट्रेन अंबाला सिटी,राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-21और 23 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा । ये ट्रेन अंबाला सिटी,राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-22 और 24 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा । ये ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिद, गोविदगढ़, खन्ना नहीं आएगी ।

-19 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें