पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तरनतारन के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार; एक ने की थी AAP नेता की हत्या
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर लखनऊ के इंदिरा नगर से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर लखनऊ में अपने विदेशी हैंडलरों की तरफ से दिए गए किराये के मकान में रह रहे थे। आरोपितों की पहचान बिक्रमजीत उर्फ विक्की गांव सांधरा के रहने वाले पंजाब सिंह के रूप में हुई है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़-लखनऊ। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ज्वाइंट आपरेशन में लखनऊ के इंदिरा नगर से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर पंजाब में विभिन्न मामलों में वांछित थे। आरोपितों की पहचान तरनतारन के गांव सुर सिंह के रहने वाले बिक्रमजीत उर्फ विक्की व इसी जिले के गांव सांधरा के रहने वाले पंजाब सिंह के रूप में हुई है।
आप नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की हुई थी हत्या
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों शूटर लखनऊ में अपने विदेशी हैंडलरों की तरफ से दिए गए किराये के मकान में रह रहे थे और उन्हीं के इशारे पर वारदातें करते थे।
डीजीपी ने बताया कि आरोपित विक्की ने 1 मार्च 2024 में तरनतारन जिले में गोइंदवाल साहिब रेलवे क्रासिंग के पास आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वह छह माह से फरार चल रहा था। पंजाब सिंह भी सितंबर 2024 में फिरोजपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित था।
तिहरे हत्याकांड का आरोपी है पंजाब सिंह
तीन सितंबर 2024 को दोपहर 12:50 बजे जब दिलदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर, अकाशदीप और हरप्रीत उर्फ जौंटी फिरोजपुर के गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के निकट कार से जा रहे थे, तब 6 अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।इस घटना में दिलदीप सिंह, उसका भाई अकाशदीप सिंह और उसकी बहन जसप्रीत कौर की मौत हो गई थी। दो अन्य अनमोलप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह घायल हो गए।इस तिहरे हत्याकांड में शामिल छह आरोपितों को घटना के सात दिन के भीतर ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपित पंजाब सिंह फरार था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।