Move to Jagran APP

पीयू में यूबीएस प्रो. संजय कौशिक बने डीन कॉलेज, तीन बड़े पदों पर मैनेजमेंट प्रोफेसर काबिज

पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के प्रोफेसर संजय कौशिक को डीन कॉलेज डेवलेपमेंट काउंसिल (डीसीडीसी) का चार्ज दिया गया है।

By Sat PaulEdited By: Updated: Thu, 15 Nov 2018 04:35 PM (IST)
Hero Image
पीयू में यूबीएस प्रो. संजय कौशिक बने डीन कॉलेज, तीन बड़े पदों पर मैनेजमेंट प्रोफेसर काबिज
डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के प्रोफेसर संजय कौशिक को डीन कॉलेज डेवलेपमेंट काउंसिल(डीसीडीसी)का चार्ज दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को पीयू कुलपति प्रो.राज कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए। प्रो.कौशिक इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च नार्थ वेस्ट (आइसीएसएसआर) के ऑनरेरी डायरेक्टर भी हैं। मैनेजमेंट फिल्ड में 28 साल से अधिक तक टीचिंग अनुभव रखने वाले प्रो.संजय देश भर में कई गवर्नमेंट संस्थाओं की एडवाइजरी बोर्ड के भी सदस्य हैं।

गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी में डीन कॉलेज का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों से जुड़ा कामकाज डीसीडीसी की देखरेख में होता है। चंडीगढ़ कॉलेजों के अलावा पंजाब में 180 कॉलेज भी डीसीडीसी के अधीन होते हैं। इससे पहले पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो.परविंदर सिंह के पास डीसीडीसी का कार्यभार था। 

कॉलेजों के कामकाज में पारदर्शिता लाई जाएगी : प्रो. कौशिक

डीसीडीसी का पदभार संभालने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में प्रो.संजय कौशिक ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीयू से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों के कामकाज में पारदर्शिता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स,टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टॉफ से जुड़ी समस्याओं का हल निकाला जाएगा। कौशिक के अनुसार कॉलेज से जुड़े सभी कामों को ऑनलाइन करने पर फोकस रहेगा, ताकि दूर दराज के कॉलेज स्टॉफ को पीयू कैंपस में आने की जरुरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा जल्द ही सभी कॉलेज प्रिंसिपल से कामकाज को ओर बेहतर बनाने के बारे में सुझाव लिए जाएंगे।

पंजाब यूनिवर्सिटी का पुराना रिकार्ड देखें तो पीयू के बड़े पदों पर अभी तक अधिकतर साइंस से जुड़े प्रोफेसर का ही दबदबा रहा है। लेकिन इस बार पीयू में नया रिकार्ड बना है। पहली बार पीयू के तीन प्रमुख पदों पर मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेसर की नियुक्ति है। पीयू कुलपति प्रो.राजकुमार बीएचयू के मैनेजमेंट विभाग में प्रोफेसर और डीन रहे हैं। उधर करीब डेढ़ महीने पहले ही रजिस्ट्रार के पद पर यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल(यूबीएस) से प्रो.करमजीत सिंह की नियुक्ति हुई है। डीसीडीसी पद पर भी अब यूबीएस के ही प्रोफेसर संजय कौशिक की नियुक्ति हुई है। पहली बार एक साथ तीन पदों पर एक ही संकाय से जुड़े लोग काबिज हुए हैं।

स्थायी नियुक्ति का इंतजार

पंजाब यूनिवर्सिटी में कई बड़े अहम पदों पर लंबे समय से अस्थायी तौर पर नियुक्ति से काम चलाया जा रहा है। पीयू में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कई सालों से स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। पीयू प्रोफेसर को इसका कार्यभार दिया हुआ है। इस समय प्रो.अश्वनी कौल चीफ सिक्योरिटी ऑफिस हैं। उधर पीयू में डीसीडीसी पद भी कई साल से रेगुलर नियुक्ति नहीं हो पाई है। प्रो.नवल किशोर के बाद से डीसीडीसी का एडिशनल चार्ज कभी रजिस्ट्रार तो कभी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन को दे दिया जाता है। आर्थिक तंगी के कारण यूजीसी ने रेगुलर भर्ती पर रोक लगा दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।