Udham Singh Death Anniversary: जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले सरदार उधम सिंह को आज हुई थी फांसी
सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1931 में पंजाब के गवर्नर जनरल रहे ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओडायर की गोली मारकर हत्या की थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बैसाखी पर जनरल डायर के आदेश पर ब्रिटिश सेना के ने राॅलेट एक्ट के खिलाफ शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।
By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 04:39 PM (IST)
चंडीगढ़, जगरण डिजिटल डेस्क। देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन शूरवीरों में पंजाब के भी कई जांबाज शामिल थे, जिनमें से एक थे सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh)। सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग (Jaliyanwalan Bagh) में भारतीयों का कत्लेआम करने वाले जनरल माइकल ओ' ड्वायर (Michael O'Dwyer) की गोली मारकर हत्या करके अमृतसर (Amritsar) में बैसाखी पर हुए नरसंहार का बदला लिया था।
1940 में हुई थी फांसी
सरदार उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी। उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) का बदला लेते हुए 1931 में पंजाब के गवर्नर जनरल रही चुके अंग्रेज अफसर माइकल ओ डायर को गोली मारी थी। जिसके बाद आज ही के दिन उन्हें फांसी दी गई थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड पंजाब के अमृतसर में 13 अप्रैल 1919 में हुआ था।
जलियांवाला बाग में बरसाई गई थी अंधाधुंध गोलियां
अमृतसर में बैसाखी के दिन रॉलेट एक्ट का विरोध कर रहे लोगों पर ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश के बाद अंग्रेजी फौज की एक टुकड़ी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी, जिसमें 1200 से भी ज्यादा पंजाब के लोग घायल हुए थे। कई महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने अपनी जान बचाने के लिए एक कुएं में छलांग लगा दी थी। लोगों की मौत हो गई। 1000 से ज्यादा बच्चे व महिलाओं की जाने गई।अंग्रेज अफसर ''Michael O'Dwyer'' को उतारा था मौत के घाट
इस नरसंहार का बदला सरदार उधम सिंह ने 21 साल बाद 13 मार्च 1940 में लंदन में लिया। सरदार उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में जाकर माइकल ओ डायर को गोली मारी थी। ये बदला सरदार उधम सिंह ने उस समय लिया जब जनरल डायर ईस्ट इंडिया एसोसिएशन और रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की एक खास बैठक में भाषण दे रहे थे। गोली लगने के बाद देखते ही देखते जनरल डायर ने दम तोड़ दिया।फांसी के पहले चला था मुकदमा
लंदन के कैक्सटन हॉल में सरदार उधम सिंह जनरल डायर को मारने के लिए छुपा के रिवाल्वर लेकर गए थे। इस घटना को अंजाम देने के बाद सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उन पर मुकदमा चला और 31 जुलाई 1940 को सरदार उधम सिंह को फांसी दे दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।