कपिल शर्मा की 'बुआ' ने किया मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ चंडीगढ़ में केस, लगाया बड़ा आरोप व मांंगा हर्जाना
उपासना सिंह ने आरोप लगाया है कि वह पंजाबी फिल्म बाई जी कुटणगे की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हरनाज संधू ने कांट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन अब हरनाज ने बात करना ही बंद कर दिया है। वह उनके फोन तक नहीं उठाती।
By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 05:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Miss Universe Harnaz Sandhu: कामेडियन कपिल शर्मा की आनस्क्रीन 'बुआ' रही उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दायर किया है। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ उपासन सिंह ने सिविल सूट दायर किया है। उपासना सिंह पंजाबी फिल्माें में भी काम करती हैं और पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस करती हैं। उपासना सिंह ने अपने वकील करण सचदेवा और इरवनीत कौर के माध्यम से कोर्ट में मिस यूनिवर्स के खिलाफ कांट्रैक्ट का उल्लंघन और नुकसान के हर्जाने का दावा करते हुए यह याचिका दायर की है।
उपासना ने हरनाज कौर पर कांट्रैक्ट के उल्लंंघन का आरोप लगाया उपासना सिंह ने आरोप लगाया है कि वह पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुटणगे' की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हरनाज संधू ने कांट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन अब हरनाज ने बात करना ही बंद कर दिया है। वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है।
पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज संधू ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था। एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा नहीं किया।
उपासना ने कहा - हरनाज कौर खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है उपासना सिंह का कहना है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू अपने आप को बड़ी स्टार समझने लगी है। हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उन्हें नुकसान हुआ है। वहीं इस वजह से उन्हें फिल्म की रिलीज डेट भी बदलनी पड़ी। पहले फिल्म को 27 मई 2022 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब 19 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट टालने की वजह से उन्हें कई तरह के सवालों का जवाब देने पड़ रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।