Diwali 2023: दिवाली पर पटाखे फोड़ने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी, बर्न और आंखों की इंजरी से ऐसे करें बचाव
पंजाब प्रशासन ने दीपावली पर होने वाली बर्न और आंखों की इंजरी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर पटाखों की चिंगारी से आंखें चोटिल या झुलसती है तो ऐसी स्थिति में लोगों को आंखों का न ही दबाने और मलने से मना किया है। ऐसी स्थिति पर जख्म पर कोई कपड़ा बांधने या मलहम लगाने से मना किया है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 09 Nov 2023 11:24 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दीपावली पर हर साल पटाखों की चिंगारी से आंखों और शरीर के अन्य अंग झूलसने के गंभीर मामले सामने आते हैं। बर्न इंजरी से निपटने के लिए प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अगर पटाखों की चिंगारी से आंखें चोटिल या झुलसती है तो ऐसी स्थिति में लोगों को आंखों का न ही दबाने और मलने से मना किया है।
जख्म पर न बांधे कोई कपड़ा
ऐसी स्थिति पर जख्म पर कोई कपड़ा बांधने या मलहम लगाने से मना किया है। आंखों को किसी कप नुमा सामाग्री से ढके। अगर किसी कैमिकल से आंखें चोटिल होती है तो ऐसी स्थिति में आंखों का साफ पानी से धोएं। यदि पटाखे जलाते समय कोई कण आंखों में चला गया है तो उसे हटाने का प्रयास न करें , बल्कि आंखें बंद रखें और तुरंत नेत्र चिकित्सक के पास जाएं।
यह भी पढ़ें: Punjab News: अवमानना मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं मिली राहत, 17 नवंबर तक सुनवाई स्थगित
प्रशासन ने लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए केवल ग्रीन पटाखे जलाने की अपील की है। ग्रीन पटाखे जोकि एनईईआरआइ से सर्टिफाइड हों। चाइनीज पटाखे जलाने से लोगों को मना किया गया है। बच्चों को केवल वयस्कों की देखरेख में ही पटाखे जलाने देने की अपीलकी गई है।
पटाखे फोड़ते समय सूती कपड़े पहनने और सिंथेटिक सामग्री से दूर रहने की सलाह दी गई है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों या सीमित स्थानों पर, पेड़ों के नीचे, पार्किंग स्थल और गैरेज के अंदर या सड़क के किनारे पटाखे न जलाने को लेकर हिदायत दी है।
क्या करें
-अगर पटाखे जलाते समय किसी अंग पर कोई जख्म या चोट लग जाए तो जले हुए हिस्से को ठंडे पानी में डुबोएं या ठंडे पानी में भिगोए हुए कपड़े से उसकी सफाई करें।
-आग लगने पर ड्राप, कवर और रोल करें या व्यक्ति को तुरंत कंबल से ढक दें।-चेहरे या छाती में जलन होने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।