खुशखबरी! PGI चंडीगढ़ में निकली बंपर भर्ती, 147 पदों पर निकली वैंकेसी; जानें आवेदन से लेकर रिजल्ट तक पूरा शेड्यूल
PGI Chandigarh Vacancy पीजीआई चंडीगढ़ ने कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 25 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। कुल 147 पदों में से सीनियर रेजिडेंट के 119 पदों पर जूनियर एवं सीनियर डेमोनस्ट्रेटर के 13 और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के दो पदों पर भर्ती होगी। 24 नवंबर को इन 147 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 12:40 PM (IST)
विशाल पाठक, चंडीगढ़। PGI Chandigarh Vacancy: पीजीआई चंडीगढ़ ने कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 25 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। 14 नवंबर तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक आवेदक pgimer.edu.in पीजीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 147 पदों में से सीनियर रेजिडेंट के 119 पदों पर, जूनियर एवं सीनियर डेमोनस्ट्रेटर के 13 और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के दो पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा पंजाब के संगरूर स्थित पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में भी सीनियर रेजिडेंट के 11 और दो सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
24 नवंबर को होगा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
24 नवंबर को इन 147 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 75 अंक का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए देशभर में छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें बेंगलुरु, चंडीगढ़, नई दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कलकत्ता और मुंबई में कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे।यह रहेगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन फॉर्म भरते समय लोगों को शुल्क देना होगा। दिव्यांग आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि एससी व एसटी श्रेणी के आवेदक को 800 रुपये और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक को 1500 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन फॉर्म भरते समय डेबिट, क्रेडिट व नेट बैंकिंग कर प्रयोग कर शुल्क अदा किया जा सकता है।
पांच दिसंबर को आएगा परिणाम
इन 147 पदों पर लिखित परीक्षा के परिणाम पांच दिसंबर को पीजीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के लिए 20 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पांच दिसंबर को परिणाम घोषित होने के बाद 16 दिसंबर को उन चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
22 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तोवजों का सत्यापन किया जाएगा। 22 दिसंबर को इंटरव्यू होंगे। 28 दिसंबर को लिखित और इंटरव्यू दोनों में मैरिट में आए चयनित अभ्यर्थियों का 28 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।यह भी पढ़ें- Chandigarh PGI Fire: पीजीआई के आई सेंटर में हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग; मौके पर पहुंची फायर सेफ्टी टीम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह मिलेगा वेतन
- सीनियर रेजिडेंट और सीनियर मेडिकल आफिसर के पद पर पे-लेवल-11 मिलेगा, जिसमें 67,700 रुपये और एनपीए का लाभ मिलेगा।
- सीनियर डेमोनस्ट्रेटर के पद पर पे लेवल-11 मिलेगा, जिसमें 67,700 रुपये और एनपीए का लाभ मिलेगा।
- सीनियर डेमोनस्ट्रेटर नान मेडिकल के पद पर पे लेवल-10, जिसमें 56,100 रुपये मिलेंगे।
- जूनियर डेमोनस्ट्रेटर के पद पर 35,400 रुपये मिलेंगे।