चंडीगढ़ में नहीं रुकेगा 18+ वालों का टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी 35 हजार वैक्सीन की डोज
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के पास 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। मात्र एक दिन का स्टॉक और बचा है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि विभाग को जल्द ही 35 हजार वैक्सीन की डोज मिलेगी।
By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 11:39 AM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के पास 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। मात्र एक दिन का स्टॉक और बचा है। बुधवार को शहर में सिर्फ पांच सेंटर पर 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण हुआ। पांच सेंटर पर 1,255 लोगों का टीकाकरण हुआ। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने रोजाना चार हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। इस पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने कहा है कि केंद्र सरकार से जल्द ही 18+ के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 35 हजार डोज मिलेगी।
डॉ. कंग ने बताया कि वैक्सीन की नई खेप 30 मई तक स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगी। इस बीच अगर स्टॉक खत्म भी हाे जाता है, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण करेगा। इसके लिए विभाग 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मिली 50 हजार डोज में से वैक्सीन का इस्तेमाल कर लेगा। जब वैक्सीन की खेप आ जाएगी। उसमें से इस्तेमाल की गई वैक्सीन लौटा दी जाएगी।
सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण
18 से 44 साल के बीच के जिन लोगों का कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 साल की उम्र के बीच के लोगों का शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण दोनों साथ में कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर उन्हें संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।
1,935 लोगों ने कराया टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक शहर में 3,25,264 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। बुधवार को 1,935 लोगों ने टीकाकरण कराया। 18 से 44 साल की उम्र के बीच के 24,776 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 24,353 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,315 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,454 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,103 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 1,04,027 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 13,135 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 74,956 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 33,137 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः बूंद-बूंद की मोहताज होने लगी चंडीगढ़ की लाइफलाइन Sukhna Lake, 1154 फीट से नीचे आया जलस्तरचंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें