Move to Jagran APP

भगवंत मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत

पंजाब की भगवंत मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे विजय सिंगला को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिंगला को भ्रष्टाचार मामले में मान मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर 24 मई को गिरफ्तार किया गया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 12:02 PM (IST)
Hero Image
विजय सिंगला को हाई कोर्ट से मिली जमानत।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एक प्रतिशत कमीशन लेने के आरोपित पंजाब की मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके विजय सिंगला को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में हाई कोर्ट ने विजय सिंगला का जमानत दे दी है। 

इससे पहले मामले की सुनवाई बुधवार को हुई थी। इस दौरान जब कोर्ट ने पंजाब सरकार से इस मामले में पक्ष रखने को कहा तो सरकार ने इस मामले में समय देने की मांग की। इस दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। सरकार हाई कोर्ट में सिंगला के खिलाफ लगे आरोपों पर कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाई।

पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने कोर्ट को कहा कि उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए सरकार से विचार विमर्श करना है जिसके लिए उन्होंने समय दिया जाए। इस पर याची पक्ष की तरफ हैरानी जताई कि एजी को भी सरकार की इंस्ट्रक्शन चाहिए ?

कोर्ट ने सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए 8 जुलाई तक का समय देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी थी। मामले पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सिंगला को जमानत दे दी गई।

24 मई को हुई थी गिरफ्तारी

करोड़ों के टेंडर में एक प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप के चलते 24 मई को गिरफ्तारी हुई थी। हाल ही में उनकी नियमित जमानत की मांग को लेकर दायर याचिका को मोहाली की ट्रायल कोर्ट ख़ारिज कर चुकी है। ऐसे में विजय सिंगला ने अब अपनी नियमित जमानत की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

पंजाब में बर्खास्त किए गए स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला का स्टिंग आपरेशन एक अभियंता राजिंदर सिंह ने किया था जो पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन में नियुक्त है। जिसमें वो अपने ओएसडी के माध्यम से उससे एक प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे थे। इस स्टिंग के बाद सीएम ने सिंगला को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।