पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को रेसलर विनेश फोगाट भारत लौट आईं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का जबरदस्त स्वागत किया गया। भव्य स्वागत देख विनेश भावुक हो गईं इसी के साथ रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनसे मिलकर भावुक हो गए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को नई दिल्ली में स्वदेश लौटी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की भावपूर्ण अगुवानी की।
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश को जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विनेश भावुक हो गई और दीपेंद्र की आंखें भी नम हो गई।
पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से विनेश फोगाट सिल्वर मेडल से चूक गई है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं।
राष्ट्र को बेटियों पर गर्व है: दीपेंद्र हुड्डा
पूरे देश को अपनी बेटियों पर गर्व है। दीपेंद्र के साथ साक्षी मलिक, बाक्सर विजेंदर और पहलवान बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने विनेश का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विनेश के स्वागत में पहुंचे लोगों का काफिला विनेश को लेकर चल पड़ा।
सांसद ने कहा खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सुविधाएं
काफिले में दीपेंद्र हुड्डा काफी दूर तक विनेश के साथ चले और उसे हौसला दिया। इस मौके पर सांसद ने हरियाणा को मिलने वाले खेलों के कम बजट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के पूरे देश में 80 प्रतिशत मेडल हैं, लेकिन उन्हें सरकार खेल सुविधाएं ना के बराबर दे रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।