Punjab Panchayat Chunav 2024: पंजाब में पंचायत चुनाव सम्पन्न, शाम चार बजे तक 57.99 फीसद हुई वोटिंग
Punjab Panchayat Election 2024 पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो गया है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। 228 पंचायतों में 2368 उम्मीदवार मैदान में रहे। शाम चार बजे तक प्रदेश में 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव के बीच हिंसा और गिरफ्तारी की खबर भी सामने आई। इस तरह वोटिंग समाप्त हुई।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। Punjab Panchayat Election polling: पंचायत चुनाव के दौरान मंगलवार को जिले में शाम चार बजे तक 57.99 फीसद मतदान हुआ। सुबह आठ बजे सभी 1004 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई और शाम चार बजे तक मतदान केंद्रों के अंदर लाईनों में खड़े मतदाताओं के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी रही।
जालंधर में सुबह 10 बजे तक लगभग 13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान हुआ और दोपहर दो बजे तक 48 फीसद वोटिंग हुई। वहीं दूसरी तरफ जालंधर के आदमपुर ब्लॉक के गांव अरजनवाल में पंचायत चुनाव के लिए स्कूल शिक्षक अमरिंदर सिंह की ड्यूटी पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शिक्षक अमरिंदर सिंह गांव धदियाल (जालंधर) के स्कूल में पढ़ाते थे और फाजिल्का जिले के रहने वाले थे।
पंचायत चुनाव से जुड़ी खास बातें
- मोगा में चली गोली, दो लोग घायल: पंचायत चुनाव के दौरान मोगा जिले के कस्बा बाघा पुराना के निकट गांव कोटला मेहर सिंह वाला में गोली चली। इस गोलीबारी दो लोगों को गोली लगने की खबर सामने आई।
- सुप्रीम कोर्ट ने मतदान पर रोक लगाने से किया इनकार: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह देखते हुए कि राज्य में मतदान पहले ही शुरू हो चुका है पंजाब में पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आया।
- फरीदकोट में शिअद समर्थित प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों के गांव मचाकी खुर्द में शिअद समर्थित प्रत्याशी को पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिअद नेता परमबंस सिंह रोमाणा ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं।
इस तरह की घटनाएं भी आईं सामने
मतदान करने जा रहे पति-पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला
जीरा के मतदान केंद्र बुटर रोशन शाह में मतदान करने जा रहे पति-पत्नी को तेज धारदार हथियारों से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगों ने घायल कर दिया।
गलत चुनाव चिन्ह के कारण रुकी वोटिंग प्रक्रिया
गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली की वार्ड नंबर 8 में बनाए गए बूथ नंबर 82 पर पंच पद के उम्मीदवारों के नामों के आगे चुनाव चिन्ह गलत होने के कारण चुनाव प्रक्रिया रोकनी पड़ी। इसके चलते मतदाताओं में गुस्सा पाया जा रहा है। वहीं, उम्मीदवार भी जिला प्रशासन से काफी नाराज नजर आए। प्रिजाइडिंग अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।उंगली पर लगी स्याही दिखाते लाल चंद कटारुचक्क
कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क लाइन में लग कर मतदान करने के लिए। वोट करने के बाद अपनी पत्नी व बेटे के साथ लाल चंद कटारुचक्क उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।