Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में सट्टे की आड़ में चल रहा था जिस्म का कारोबार, होटल मैनेजर और कर्मचारी गिरफ्तार
चंड़ीगढ़ में किशनगढ़ स्थित होटल पालम हाउस में पुलिस (Chandigarh Police) ने देर रात छापेमारी कर एक देह व्यापार के धंधे पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल में जुए की आड़ में देह व्यापार होता हुआ पाया। वहीं पुलिस ने होटल के मैनेजर और उसके कर्मचारी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। किशनगढ़ स्थित होटल पालम हाउस पर देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक देह व्यापार का खुलासा किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से होटल के मैनेजर और उसके कर्मचारी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस होटल में यह धंधा कहां से चल रहा था। कितने दिनों से यह अवैध धंधा यहां चल रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करेगी। इसके बाद दोनों आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा।
सट्टे का भी चलता था कारोबार
चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी पी अभिनंदन ने बताया कि इस होटल में देह व्यापार के साथ-साथ सट्टे और जुए का काम भी चलता था। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को काबू किया था। लेकिन यह आरोप बेलेबल होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई है। खुद डीएसपी पी अभिनंदन पुलिस टीम के साथ इस होटल में पहुंचे थे। पुलिस को देखकर यह लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें मौके से काबू कर लिया।ये भी पढ़ें: Jalandhar Crime: गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों का नहीं पसीजा दिल, युवक को एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें: Amritsar News: ऑनलाइन सेवाएं देने में अमृतसर अव्वल, 99.94 प्रतिशत लोगों को मिला सुविधा का लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।