Year Ender 2023: पंजाबी इंडस्ट्री की ये पैसा वसूल फिल्में, देश ही नहीं विदेशों में भी मचाया धमाका
पंजाबी फिल्मों की बात की जाए तो आइये आज आपको टॉप पांच पंजाबी फिल्मों (Top 5 Punjabi Films) के बारे में बताते हैं। इन फिल्मों ने पंजाबी फिल्मों के दर्शकों का दिल जीत लिया। इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नई राह दिखाई है। साल 2023 पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सचमुच बहुत लकी रहा।
जागरण डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। दिसंबर का महीना चल रहा है। 2023 को अलविदा कहने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। नए साल की लोगों ने तो उल्टी गिनती भी शुरू कर दी है। वहीं फिल्मों की बात की जाए तो साल 2023 में कई फिल्में आई, जो आपको बेशक पसंद आई होगी। पंजाबी फिल्मों की बात की जाए, तो आइये आज आपको टॉप पांच पंजाबी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
इन फिल्मों ने पंजाबी फिल्मों के दर्शकों का दिल जीत लिया। इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नई राह दिखाई है। साल 2023 पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सचमुच बहुत लकी रहा।
आइये जानते हैं टॉप 5 पंजाबी फिल्में
काली जोता (Kali Jota)
नीरू बाजवा और सतिंदर सरताज और वामिका गब्बी की ये फिल्म न केवल पंजाब बल्कि देश-विदेशों में भी खूब देखी गई। यही नहीं विदेशों के फिल्म रिव्यू देनें वालों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की। ये फिल्म महिलाओं को होने वाली समस्याओं को लेकर बनी हुई है। इस फिल्म में एक राबिया नाम की लड़की की कहानी को बताया गया है कि कैसे वह अपने सपनों को पूरा करना चाहती है, लेकिन समाज उसे आगे बढ़ने नहीं देना चाहता। फिल्म में बताया गया कि राबिया को पागलखाने तक भेज दिया जाता है। ये फिल्म लोगों ने खूब पसंद की और खास बात तो ये है कि इस फिल्म की देश-विदेश मिलाकर कुल कमाई 40 करोड़ रही।जोडी (Jodi)
जोड़ी दिलजीत दोसांझ और निम्रित खैरा की फिल्म है। ये फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसने जितनी कमाई देश में नहीं की उससे कई ज्यादा इस फिल्म को विदेशों में देखा गया। इस फिल्म में दिलजीत और निमरत खैरा ने चमकीला और अमरजोत की लव स्टोरी को दिखाया है। ये फिल्म पंजाब में जबरदस्त चली। इस फिल्म की एक खास बात और है कि ये फिल्म मात्र 1 करोड़ के बजट में बनी है और भारत में इसने 13.45 करोड़ कमाए तो वहीं विदेशों में 34 करोड़। यानी की फिल्म की टोटल कमाई 47 करोड़ हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।