Move to Jagran APP

पीबीजी वेलफेयर क्लब की वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर के दौरान 501 यूनिट रक्त एकत्रित

पीबीजी वेलफेयर क्लब की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 10:45 PM (IST)
Hero Image
पीबीजी वेलफेयर क्लब की वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर के दौरान 501 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : पीबीजी वेलफेयर क्लब की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर के दौरान 501 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'मेला खूनदानियों दा' के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था।

क्लब के अध्यक्ष राजीव मलिक और चेयरमैन बलजीत सिंह खीवा ने बताया कि शिविर के उद्घाटन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुखजीत सिंह ढिल्लों मुख्य अतिथि थे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गुरदित सिंह सेखों विधायक फरीदकोट और गुरचरण सिंह बराड़ नायब तहसीलदार कोटकपुरा शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान विभिन्न प्रवक्ताओं ने दावा किया कि पीबीजी वेलफेयर क्लब ने कोविड के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है। मंच का संचालन कर रहे वीरेंद्र कटारिया और उदय रणदेव ने कहा कि आज के शिविर के दौरान दादा-दादी या माता-पिता के लिए अपने बेटे, बेटी, पोते या पोती के जन्मदिन के लिए रक्तदान करना अनूठा प्रयास है।

गौरव गल्होत्रा और रवि अरोड़ा ने कहा कि शादी की सालगिरह, जन्मदिन या बुजुर्गों की याद में रक्तदान करने के क्लब अभियान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है। क्लब प्रेस सचिव गुरिदर सिंह महिदीरत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंबरदार सुखविदर सिंह पप्पू एवं महिलाएं विग मनजीत नंगल ने कहा कि 500 यूनिट का लक्ष्य हासिल करना क्लब के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों के सहयोग से यह काम पूरा हुआ। क्लब के संरक्षक डॉ. रवि बंसल और सुखविदर सिंह बब्बू ने कहा कि रक्तदानियों को प्रमाणपत्र और सम्मान चन्ह से सम्मानित किया गया। इस समय उक्त के अलावा बाबा मिल्क, आइएमए, चेनाब ग्रुप आफ एजुकेशन, गुरदेव सिंह थेकेदार, गुरजंत सिंह पंजग्रेन, बाबा फरीद सा मिल्स, शब्द ट्रेडिग कंपनी, एसएमडी संस्थानों का समूह कोत्सुखिया, करमजीत नर्सिंग होम, भारती किराना स्टोर, अमृत फ्रूट कंपनी, एचडीएफसी बैंक, ब्लू कोस्ट इमिग्रेशन सर्विस, चंडीगढ़ चाइल्ड केयर सेंटर, बराड़ आई हॉस्पिटल, लायंस क्लब कोटकपुरा रायल, सब डिवीजन कोटकपुरा, ट्रैफिक पुलिस, गुड मार्निग वेलफेयर क्लब द्वारा सहयोग दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।