सिफत कौर से मिले कैबिनेट मंत्री, कहा- 'स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब का नाम किया रोशन'; शहर में निकाला गया रोड मार्च
Faridkot News सिफत कौर समरा को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर कैबिनेट मंत्री मीत हेयर उनके घर पहुंचे और बधाई दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने सिफत कौर समरा से बात की और उनके माता-पिता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिफत की सफलता में उनकी अपनी मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता का विशेष योगदान है।
By Jatinder KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फरीदकोट: एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सिफत कौर समरा को बधाई देने के जहां कैबिनेट मंत्री मीत हेयर विशेष तौर पर उनके आवास पहुंचे वहीं दूसरी ओर शहरवासियों द्वारा सिफत कौर समरा के सम्मान में शहर में रोड मार्च निकाला गया।उल्लेखनीय है कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर एशियाई स्वर्ण पदक विजेता सिफत कौर समरा के फरीदकोट स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों और विधायक फिरोजपुर रणबीर सिंह भुल्लर भी उपस्थित थे।
माता-पिता को भी दी बधाई
इस दौरान कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने सिफत कौर समरा से बात की और उनके माता-पिता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिफत की सफलता में उनकी अपनी मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता का विशेष योगदान है।यह भी पढ़ें: 'पंचायतों को कमजोर न समझे सरकार, शासन को चटा दी धूल'; HC के फैसले के बाद AAP पर बरसे नवजोत सिद्धू
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह फरीदकोट के लिए तो गर्व की बात है ही, देश के हर हिस्से में रहने वाले सभी भारतीयों और पंजाबियों के लिए भी गर्व की बात है कि पंजाब की बेटी सिफत कौर समरा ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक तो प्राप्त किया ही है साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड भी कायम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सिफत कौर समरा और उनके माता-पिता को विशेष बधाई भेजी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।