Move to Jagran APP

जेल में कैदियों को दी इंडक्शन किटें

पंजाब कौशल विकास मिशन और जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो तथा जेल प्रशासन की ओर से कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 10:15 PM (IST)
Hero Image
जेल में कैदियों को दी इंडक्शन किटें

जासं,फरीदकोट

पंजाब कौशल विकास मिशन और जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो तथा जेल प्रशासन के सहयोग से जिला फरीदकोट माडर्न जेल में बंद कैदियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ं महिलाओं और पुरुषों के निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसके तहत एडीसी राजदीप सिंह बराड़ और अतिरिक्त जेल अधीक्षक राजीव अरोड़ा द्वारा प्रशिक्षण के लिए उपस्थित उम्मीदवारों को इंडक्शन किटें वितरित की गई।

प्रशिक्षण पंजाब कौशल विकास मिशन की प्रशिक्षण भागीदार विद्या केयर द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को सिलाई और पुरुषों को प्लंबर का काम सिखाया जाएगा। यह बैच 30 पुरुषों और 25 महिलाओं से बना है। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक मैडम गगन शर्मा, विद्या केयर से जतिदर बराड़, जेल प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर कमलेश दुआ और महात्मा गाधी नेशनल फेलो गुरगीत सिंह भी मौजूद थे। गोशाला के लिए तुड़ी दान करें लोग

संवाद सूत्र, गोलेवाला

विधानसभा क्षेत्र फरीदकोट के विधायक गुरदित सिंह सेखों व एसडीएम बलजीत कौर और जिला प्रशासन की तरफ से गोलेवाला सरकारी गोशाला का दौरा किया गया और गोशाला में आने वाली मुश्किलों के बारे में जानकारी ली। विधायक गुरदित सिंह सेखों ने जल्द से जल्द उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।

गोशाला कमेटी सदस्यों ने बताया की गोशाला में सबसे बड़ी समस्या गोवंश के लिए तूड़ी की है, क्योंकि इस बार किसानों द्वारा तूड़ी कम बनाई गई है। इस कारण दानी सज्जनों द्वारा गौशाला में तूड़ी कम भेजी गई है और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने उनका वेतन न आने की शिकायत भी की जिसकी वजह से उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

विधायक गुरदित सिंह सेखों ने गोलेवाला क्षेत्र के किसानों व लोगों से अपील करते हुए कहा गोवंश के लिए तूड़ी की सेवा ज्यादा से ज्यादा भेजें। व सभी मिलजुल कर गोवंश का पेट भरने के लिए हरा चारा भी अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा बिजाई करें। जितना ज्यादा हो सके बिना भेदभाव के गोवंश की सेवा के लिए हरा चारा व तूड़ी की सेवा गोशाला में भेजें।

इस समय उनके साथ एसडीएम बलजीत कौर, नगर कौंसिल के अधिकारी, पंचायती राज के अधिकारी, खेतीबाड़ी विभाग के कर्मचारी, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।