जरूरतमंद छात्रा की फीस भरी
शहर की समाजसेवी संस्था अग्रवाल सेवा समिति की तरफ से एक छात्रा की वार्षिक फीस जमा करवाई गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Dec 2021 04:59 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कोटकपूरा
शहर की समाजसेवी संस्था अग्रवाल सेवा समिति की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोजेक्ट के तहत अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए मदद की जा रही है। इस मुहिम के तहत समिति की तरफ से सरकारी कालेज मुक्तसर में पढ़ रही कोटकपूरा की एक छात्रा की पढ़ाई को जारी रखने में मदद करते हुए उसकी वार्षिक फीस भरी गई है। समिति के प्रधान ओम प्रकाश गोयल ने बताया कि समिति के सीनियर सदस्य राजन जैन ने कॉलेज पहुंच कर प्रो. सागर खुराना को साथ लेकर प्रिसिपल प्रो.सतवंत कौर ने छात्रा की फीस सौंपी। उन्होंने बताया कि फीस की राशि शेख फरीद फिनवेस्ट लिमटेड के विवेक गर्ग ने समिति को दान स्वरूप भेंट की है। समिति की तरफ से इस साल के दौरान अब तक 14 स्कूलों व कॉलेजों में पढऩे वाले 76 जरूरतमंद विद्यार्थियों की वार्षिक फीस अदा की जा चुकी है। साथ ही बच्चों को वर्दी, स्टेशनरी व अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर भूषण मित्तल, टेकचंद गुप्ता व पंडित भारत भूषण आदि भी हाजिर रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।