Move to Jagran APP

हाय रे किस्मत: फरीदकोट के एक शख्स ने फेंक दिया लॉटरी टिकट, निकला डेढ़ करोड़ का इनाम

पंजाब में एक शख्स की डेढ़ रुपये के इनाम वाली लॉटरी टिकट खरीदी थी। शख्स की लॉटरी को लग गई लेकिन वह अपनी टिकट फेंक चुका है। ऐसे में उसे इनाम की राशि नहीं मिली है। हालांकि शख्स का कहना कि लॉटरी विक्रेता के पास रिकॉर्ड मौजूद है। शख्स ने इनाम की राशि दिलवाने के लिए सरकार से भी गुहार लगाई है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 03 Jul 2023 03:22 PM (IST)
Hero Image
फरीदकोट के एक शख्स ने फेंक दिया लॉटरी टिकट, निकला डेढ़ करोड़ का इनाम
फरीदकोट, प्रदीप गर्ग। पंजाब के फरीदकोट में एक शख्स की डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली, लेकिन समस्या ये थी कि वे अपनी लॉटरी की टिकट फेंक चुका है। अब उसने सरकार से गुहार लगाई है कि उसे इनाम की राशि दिलवाई जाए। शख्स का कहना है कि लॉटरी विक्रेता के पास रिकॉर्ड भी मौजूद है।

गोलेवाला के किसान कर्मजीत सिंह 4 मई को अपने गांव के ही सुरजीत सिंह को तलवंडी साबो के गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में अमृत संचार करवाने के लिए लेकर गए थे। अमृत संचार करवाने के बाद सुरजीत सिंह के हाथ से उन्होंने डियर नागालैंड की डेढ़ करोड़ रुपये के ईनाम वाली लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसका नंबर 841805 था। इसी नंबर पर डेढ़ करोड़ का पहला इनाम निकला है।

17 जून को निकला था ड्रा

हालांकि, अब कर्मजीत सिंह के पास यह लॉटरी का टिकट नहीं है। इस संबंध में कर्मजीत सिंह ने बताया कि 17 जून को इस लॉटरी का ड्रा निकला था और उस समय उन्होंने फरीदकोट के घंटाघर के पास लॉटरी डीलर को टिकट दिखाया तो उसने बताया यह टिकट खाली है। इस पर कोई इनाम नहीं निकला तो वह टिकट वहीं छोड़कर गोलेवाला वापस आ गया।

वहीं, जिस लॉटरी विक्रेता से उन्होंने टिकट खरीदा था। उसने कर्मजीत सिंह से फोन पर बात की और बताया कि उसका 5000 का इनाम लगा है। जब वह उसे मिलने गोलेवाला गया तो उसने बताया उसका 5000 का नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम लगा है। यह सुनकर कर्मजीत सिंह को खुशी भी हुई, लेकिन अब उसके पास टिकट ना होने के कारण यह खुशी मायूसी में बदल गई।

'इनाम के लिए लॉटरी टिकट का होना बहुत जरूरी'

इसके बाद कर्मजीत सिंह ने गांव के कुछ लोगों को अपने साथ लिया और उस लॉटरी विक्रेता से संपर्क भी किया, जिसने कहा था कि टिकट पर इनाम नहीं लगा है। हालांकि, उस लॉटरी विक्रेता का कहना है कि उन्होंने उसी समय वह टिकट फेंक दी थी। वहीं दमदमा साहिब के लॉटरी विक्रेता का कहना है कि नियम के अनुसार लॉटरी का इनाम मिलेगा। लॉटरी का पहला इनाम डेढ़ करोड़ रुपये कर्मजीत सिंह को ही मिलेगा, लेकिन इसके लिए लॉटरी का टिकट होना जरूरी है।

कर्मजीत सिंह का कहना है कि यह इनाम उन्हें ही मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई और टिकट दिखाता है तो उसे इनाम न दिया जाए। उन्होंने कहा कि दमदमा साहिब के लॉटरी विक्रेता के पास इसका रिकॉर्ड भी मौजूद है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि यह लॉटरी का पैसा उन्हें दिलाया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।