क्विज प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
माउंट लिट्रा जी स्कूल में गणित विषय से संबंधित छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता करवाई गई।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Dec 2021 04:52 PM (IST)
संवाद सहयोगी, फरीदकोट
माउंट लिट्रा जी स्कूल में गणित विषय से संबंधित छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मैथ्स क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन चमनलाल गुलाटी, प्रधानाचार्य डा. यूआर. वशिष्ठ और उपप्राचार्य यशु धींगड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मनोरंजक ढंग से गणित विषय के साथ जोड़ना और उन्हें गणित के रोचक पहलुओं के प्रति जागरूक करवाना था। उन्होंने बताया कि मैथ्स एक महत्त्वपूर्ण विषय है इसलिए विद्यर्थियों की इस विषय में रुचि पैदा करना ताकि वे मन लगाकर इस विषय को पढ़ें भी इस गतिविधि का लक्ष्य था। इसके अलावा विद्यार्थियों को अनेक आकृतियों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई तथा गणित की प्रतिदिन की आवश्यकता के प्रति विद्यार्थियों को सजग किया गया। स्कूल के चेयरमैन, प्रधानाचार्य व उपप्राचार्य ने विजय विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। अध्यापिका सानिया नरूला को बधाई दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।