Faridkot: किसानों ने मांगों को लेकर अनिश्चतकालीन समय के लिए किया हाईवे जाम
Faridkot संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मांगों को लेकर विरोध में धरना लगाया गया। किसान नेताओं के अनुसार पंजाब भर में छह स्थानों पर यह धरना शुरू किया गया है। सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया है।
By Edited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:04 PM (IST)
फरीदकोट, जागरण टीम: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सरकार की वादा खिलाफी और सरकार के साथ महीनों की बैठकों के बाद भी अधिसूचना जारी नहीं करने के विरोध में किसानों ने अनिश्चतकालीन धरना लगाकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दिल्ली धरने में शहीद हुए किसानों के परिजनों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी, ना देने को लेकर व किसानों के मालिकाना हक को दबाने, पिंक ब्लाइट से क्षतिग्रस्त धान, चाइना वायरस से क्षतिग्रस्त नरमे एवं बारिश से क्षतिग्रस्त धान का मुआवजा दिए जाने, पराली को लेकर किए गए दर्ज केसों को रद्द करने, गुरु काशी विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले आरोपी कुलपति के खिलाफ कार्रवाई करने तथा 5 नवंबर को चीनी मिल शुरू करने का वादा कर चालू ना करने के विरोध में धरना लगाया गया। किसान नेताओं के अनुसार पंजाब भर में छह स्थानों पर यह धरना शुरू किया गया है।
किसान नेताओं ने कहा कि डीसी कार्यालय फरीदकोट में पांच महीने से अधिक समय से, मानसा में डेढ़ महीने से अधिक समय से, गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो में तीन महीने से अधिक समय से और श्री अमृतसर साहिब में 8 महीने से अधिक समय से शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार सुन रही है।
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों के ऊपर कोई संजीदगी नहीं दिखाई तो यह मोर्चा अनिश्चित काल के लिए चलेगा।
इस मौके पर टी प्वाइंट में लगे धरने में प्रांतीय नेता जगजीत सिंह, बोहड सिंह रुपैया वाला जिला प्रधान फरीदकोट, सुखदेव सिंह बूडा गुजर जिला मुक्तसर साहिब, इंद्रजीत सिंह घनिया जिला महासचिव निर्मल सिंह जस्सेना जिला महासचिव, गुरदित्ता सिंह जिला वित्त सचिव, राजिंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सादिक, सुखचरण सिंह प्रखंड अध्यक्ष गोलेवाला, चरणजीत सिंह प्रखंड अध्यक्ष फरीदकोट, मेजर सिंह प्रखंड अध्यक्ष बजाखाना, शिंदरपाल सिंह प्रखंड अध्यक्ष जैतो, सुखमंदर सिंह प्रखंड अध्यक्ष कोटकपुरा आदि नेता मौजूद रहे.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।