Move to Jagran APP

किसानों की केंद्र से अब आर-पार की लड़ाई, कल से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे जगजीत डल्लेवाल, बेटे-पोते के नाम किया पूरी जमीन

किसानों के लिए फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा केंद्र सरकार के साथ आरपार की लड़ाई करने की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल मंगलवार से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी सारी जमीन बेटे के नाम कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे जगजीत सिंह डल्लेवाल।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। किसानों के लिए फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा केंद्र सरकार के साथ आरपार की लड़ाई करने की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल मंगलवार से खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

इस संबंध में उन्होंने जहां फरीदकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं इससे पूर्व अपनी पूरी जमीन अपने बेटे, पुत्र वधू और पौत्र के नाम करवा दी। फरीदकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि जो किसान भारत को अनाज भंडार पैदा करके दे रहा है, केंद्र सरकार उसी की सुध नहीं ले रही है।

यही कारण है कि उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी बात कहने के लिए राजधानी भी नहीं जाने दिया जा रहा है, जो बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि अब तक संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया।

गौरतलब है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास कुल 17 एकड़ जमीन है, जिसमें से 4.30 एकड़ उन्होंने अपने बेटे के नाम, दो एकड़ अपनी पुत्र वधू के नाम तथा शेष जमीन की वसीयत अपने पौत्र के नाम की है।

यह भी पढ़ें- भारतमाला सड़क परियोजना: जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान और पुलिस में झड़प, आंसू गैस के गोले छोड़े गए; स्थिति तनावपूर्ण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।