Faridkot: कैंसर को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौंटी फीमेल लैब्राडोर, एंटी-सबोटेज चेकिंग में एक्सपर्ट हैं सिमी
फरीदकोट में पुलिस के कैनाइन दस्ते में सिमी नाम की फीमेल लैब्राडोर वापस ड्यूटी पर तैनात की गई हैं। दरअसल सिमी काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी हालांकि अब उसकी सेहत में सुधार है। सिमी एंटी-सबोटेज चेकिंग में मदद करती रही है।
By AgencyEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 19 May 2023 10:25 AM (IST)
फरीदकोट, एएनआई। पुलिस के कैनाइन दस्ते में कैंसर को मात देकर सिमी नाम की फीमेल लैब्राडोर डाग वापस ड्यूटी पर लौट आई है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सिमी का स्वागत किया है। सिमी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। लंबे समय बाद वापस ड्यूटी पर आने से टीम के चेहरे पर खुशी देखने वाली थी।
फरीदकोट एसएसपी हरजीत सिंह की मानें तो डॉगी सिमी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी। अब उसकी सेहत में सुधार है। वह एंटी-सबोटेज चेकिंग में मदद करती है। इससे पहले उसने पुलिस को एक विदेशी से नशीला पदार्थ जब्त करने में मदद की थी।
#WATCH | Faridkot: A Labrador dog named Simmy, who is part of the Punjab Police Canine squad, beats cancer and joins back duty pic.twitter.com/hT4qEqFqH4
— ANI (@ANI) May 19, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।