Move to Jagran APP

Faridkot News: धुंध में तेज रफ्तार पड़ी भारी... आपस में टकराए पांच वाहन, कई लोग घायल; दो की हालत गंभीर

घनी धुंध के के कारण जिले में कोटकपूरा के जैतो रोड पर एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस कारण कई लोगों को चोटें लगी और वाहनों का भी खासा नुक्सान हुआ। घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में भर्ती हैं। हादसा शनिवार सुबह हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 25 Nov 2023 03:24 PM (IST)
Hero Image
फरीदकोट के कोटकपूरा के जैतो रोड पर एक के बाद पांच वाहनों आपस में भिडे
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Collision Between 5 Vehicle In Faridkot: शनिवार सुबह पड़ी घनी धुंध के बीच तेज रफ्तार के कारण कोटकपूरा के जैतो रोड पर एक के बाद पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते कई लोगों को चोटें लगी और वाहनों का भी खासा नुक्सान हुआ। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

घायलों को सिविल अस्पताल कोटकपूरा भर्ती करवाया गया है। जबकि गंभीर घायल दो व्यक्ति गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल फरीदकोट में उपचारधीन हैं।

ऐसे हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग सात बजे कोहरे के कारण घनी धुंध के कारण एक टाटा एस गाड़ी किसी वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जो सड़क किनारे खड़ी थी।

इसके पश्चात जैतो से कोटकपूरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बस चालक को इसका पता नहीं चला और इसी के चलते वह इससे बचाने के लिए एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई और इसी कारण पीछे आ रही एक और बस व ट्रैक्टर-ट्राली भी उससे टकरा गए।

ये भी पढे़ं- NH पर कोहरे का कहर, फिर आपस में टकराए 15 वाहन; हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

हादसे में लोगो हुए घायल

इस हादसे के कारण वाहनों में सवार कई लोगों को मामूली चोटें लगी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिसके पश्चात घायलों को सिविल अस्पताल कोटकपूरा में लाया गया। जहां मामूली चोट लगने वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात वापिस भेज दिया गया।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

जबकि हरी सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी आकलियां कलां व मोहन सिंह पुत्र तेजा सिंह वासी गहरी भागी को दाखिल किया गया।

इसके अतिरिक्त अमनदीप सिंह पुत्र अजैब सिंह वासी महिमा सरजा तथा संदीप सिंह पुत्र दारा सिंह वासी बठिंडा को गंभीर घायल होने के कारण फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- किसानों के बाद अब पूर्व सैनिकों ने घेरा रेलवे ट्रैक, One Rank One Pension की मांग को लेकर शुरू किया प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।