स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ नाइंसाफी! कार्यक्रम में प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
देश आज पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) को मना रहा है। वहीं पंजाब के फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा कि समारोह में उनसे पानी तक भी नहीं पूछा गया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा दिए सम्मान को भी लौटा दिया।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उचित प्रबंध न होने के चलते स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार क्रोधित हो गए। इस दौरान आए हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने कहा कि उन्हें बुला तो लिया गया लेकिन ना ही उनके बैठने का उचित प्रबंध है।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने लगाए आरोप
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने कहा कि उनके लिए ना ही पंखे आदि लगाए गए हैं और पानी तक भी नहीं पूछा गया। ऐसे में सिर्फ उन्हें बुलाकर औपचारिकता भर पूरी की गई है जो उन्हें मंजूर नहीं है।
यह भी पढ़ें- 'हिंदुओं को बिना कारण निशाना बनाया जा रहा', मोहन भागवत ने बांग्लादेश हिंसा पर और क्या कहा?
जिला प्रशासन को वापस लौटा दिए सम्मान
इस दौरान उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तो कूलर तक लगाए गए और सभी तरह के प्रबंध किए गए लेकिन उन्हें किसी ने पूछा तक नहीं। इसी कारण उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उनको दिए गए सम्मान को भी वापस लौटा दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
यह भी पढ़ें- Independence Day: 'आजादी लेने के लिए पंजाब ने भारी कीमत अदा की है' स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोले CM भगवंत मान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।