लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर पांच घंटे चक्का जाम
जैतो के किसानों की तरफ से खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को इकठ्ठा करके स्थानीय पंचायती गोशाला में गोशाला कमेटी ने आगे से गेट बंद कर दिया। इसके विरोध में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के ब्लाक प्रधान नछतर ¨सह के नेतृत्व में जैतो बिशनंदी रोड पर धरना लगाकर चक्का जाम किया। करीब पांच घंटे की तनातनी के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों का समझौता करवाया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Feb 2019 06:44 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जैतो
जैतो के किसानों की तरफ से खेतों में घूम रहे लावारिस पशुओं को इकट्ठा कर स्थानीय पंचायती गोशाला में भेजकर गोशाला कमेटी ने आगे से गेट बंद कर दिया। इसके विरोध में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के ब्लाक प्रधान नछतर ¨सह के नेतृत्व में जैतो बिशनंदी रोड पर धरना लगाकर चक्का जाम किया। करीब पांच घंटे की तनातनी के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों का समझौता करवाया। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर पंजाब के प्रांतीय उप प्रधान मेजर ¨सह बाजाखाना, महासचिव इंद्रजीत ¨सह और कश्मीर ¨सह मान रोड़ीकपूरा आदि ने बताया कि जब वह आवारा पशुओं को लेकर गोशाला में पहुंचे तो गोशाला के प्रशासन ने गेट को बंद कर ताले लगा दिए और इन आवारा पशुओं नहीं जाने दिया। जबकि इनके कारण हर रोज हादसे पेश आ रहे हैं, फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। दूसरी तरफ पंजाब सरकार काऊ टैक्स वसूल रही है और गांव वाले गोशाला को हरा चारा और भूसा भी देते हैं। जब वह इन आवारा पशूआं को इकट्ठा कर गोशाला में छोड़ने आते हैं तो आगे से पशुओं को लेने से इंकार कर देते हैं।
इस मामले में मौके पर पहुंचे डीएसपी कुलदीप ¨सह सोही, तहसीलदार शीशपाल ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत की तो आखिर फैसला यह हुआ कि लावारिस पशु गोशाला में छोड़ दे लेकिन भविष्य में आपसी सहमति से ही पशु को छोड़ा जा सकेगा। इस मौके पंचायती गोशाला जैतो के प्रधान विजय कुमार, केवल कृष्ण, रुलिया राम ¨सगला, पन्ना लाल जैन, पार्षद विकास डोड, पूर्व पार्षद भीमसैन मढ़ाकिया, राकेश कुमार घोचा और बिट्टू बादल आदि हाजिर हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।