Move to Jagran APP

एमबीबीएस छात्रों को 12 जून से मिलेगी योग की कक्षाएं

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को मेडिकल कालेजों में योगा करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 10:53 PM (IST)
Hero Image
एमबीबीएस छात्रों को 12 जून से मिलेगी योग की कक्षाएं

संवाद सहयोगी, फरीदकोट :

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को मेडिकल कालेजों को वर्तमान बैच के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू करने को कहा है।

एनएमसी द्वारा एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए एक नई योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा लागू की गई है। इस कार्यक्रम के तहत, सभी मेडिकल कालेजों में 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समापन के लिए हर साल 12 जून से शुरू होने वाले 10 दिनों की अवधि के लिए हर दिन अधिकतम एक घंटे के लिए फाउंडेशन कोर्स के दौरान योग प्रशिक्षण शुरू किया गया है। एनएमसी के उप सचिव शंभू शरण कुमार ने कहा कि सभी मेडिकल कालेजों में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में समरूपता बनाए रखने के लिए, आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने एक सामान्य योग प्रोटोकाल विकसित किया है।

इससे पहले, एक अप्रैल को, एनएमसी ने हिप्पोक्रेटिक शपथ को महर्षि चरक शपथ के साथ बदलने के आदेश जारी किए थे, ताकि एमबीबीएस छात्रों को चिकित्सा पेशे, उनके हमवतन, वरिष्ठों और उनके रोगियों के प्रति उनके कर्तव्य के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा की जा सके। सभी मेडिकल कालेजों में व्हाइट कोट समारोह के दौरान हिप्पोक्रेटिक शपथ ली जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।