Move to Jagran APP

Faridkot: वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने किया कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास

Faridkot प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए कोटकपूरा के रेलवे स्टेशन के होने वाले पुनर्विकास का शिलान्यास किया है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 23.5 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जिसके तहत स्टेशन पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सांसद मोहम्मद सदीक उपस्थित हुए।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sun, 06 Aug 2023 04:42 PM (IST)
Hero Image
वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने किया कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास : जागरण
फरीदकोट / कोटकपूरा, जागरण संवाददाता: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटकपूरा के रेलवे स्टेशन के होने वाले पुनर्विकास का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिए किया गया।

इस संबंध में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सांसद मोहम्मद सदीक उपस्थित हुए। जबकि भाजपा नेत्री सुनीता गर्ग, जिला महामंत्री राजन नारंग, प्रांतीय नेता संदीप शर्मा टोनी, कांग्रेसी नेता अजयपाल सिंह संधु सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त रेलचे विभाग के सीनीयर डीएमइ अतीक अहमद, डीएमइ अभिनव सिंगला, सीएमआई प्रदीप कुमार, जसपाल नेगी, स्टेशन मास्टर रामकेश मीणा, राजेश शर्मा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 23.5 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जिसके तहत स्टेशन पर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

शहरवासियों को आने वाली सबसे बड़ी समस्या स्टेशन का शहर से दूसरी तरफ होना था, उसे भी हल किया जाएगा। क्योंकि नए माडल में शहर की ओर भी स्टेशन बनाने की योजना रखी गई है। जबकि वर्तमान समय में दूसरी ओर स्टेशन होने के कारण लोगों को सीढ़िया चढ़ कर उस ओर जाना पड़ता है। जिसके कारण बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्टेशन के पुनर्विकास के लिए किया गया था संघर्ष

इसी समस्या के लिए रेलवे संघर्ष समिति कोटकपूरा द्वारा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए काफी संघर्ष किया गया था। कार्यक्रम के दौरान पहले विद्यार्थियों द्वारा जहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं उनके बीच मुकाबलों का आयोजन भी किया गया। जिनके विजेताओं को मुख्यातिथि सांसद मोहम्मद सदीक द्वारा सम्मानित किया गया। उपरांत शहरवासियों को बधाई देते हुए मोहम्मद सदीक ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया।

सुविधाएं मिलने के साथ मिलेगी नई इमारत

नए स्टेशन के बनने के पश्चात लोगों को फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हाल, लेडिज वेटिंग रूम, जेंटस वेटिंग रूम, अपर क्लास वेटिंग रूम, एक्जीक्यूटिव लाउंज, पोर्च, सर्कुलेटिंग एरिया, पीएफ शेल्टर, पार्किंग, ग्रीन एरिया सहित विभिन्न सुविधाएं मिलने के साथ-साथ आकर्षक नई इमारत मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।