Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नगर कौंसिल चुनाव को लेकर मोहल्ला निवासियों की मीटिग हुई

श्री गुरु रविदास मंदिर प्रेम नगर कोटकपूरा में नगर कौंसल चुनाव को लेकर प्रेम नगर के गणमान्य लोगों की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 11:05 PM (IST)
Hero Image
नगर कौंसिल चुनाव को लेकर मोहल्ला निवासियों की मीटिग हुई

संवाद सूत्र,कोटकपूरा : श्री गुरु रविदास मंदिर प्रेम नगर, कोटकपूरा में नगर कौंसल चुनाव को लेकर प्रेम नगर के गणमान्य लोगों की मीटिग हुई। इस मीटिग में वार्ड नं: 4, वार्ड नं: 5और वार्ड नं: 12 के सम्बन्ध में चर्चा की गई और पहुंचे हुए सभी प्रबुद्ध लोगों ने यह विचार किया कि इन वार्डों में सर्वसम्मति के साथ उम्मीदवार खड़े किये जाएंगे। जिन को कोटकपूरा शहर के लिए पिछले लम्बे समय से सेवा का तजुर्बा, पढ़े लिखे और समर्पित उम्मीदवार को ही मौका दिया जायेगा। इस मौके कुलदीप सिंह जस्सल, नरिन्दर कुमार राठौर, अवतार किशन एडवोकेट, बसंत कुमार, राज कुमार कोचर, रुपिन्दर बराड़, धीरज कुमार बिकी, सूरज रे•ागारी बिल्ला, बेघराज खिची, सूरज कुमार पेंटर, प्रभ दयाल, राम चंद कटारिया, दर्शन सिंह बावा आदि उपस्थित थे। इस सम्बन्धित आगे वाली मीटिग तारीख 27 दिसंबर दिन इतवार को दिन में 10 बजे श्री गुरु रविदास मंदिर, प्रेम नगर में रखी गई है।

विकास मिशन 24 को करेगा शोकसभा

इधर, मुक्तसर विकास मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में 24 दिसंबर वीरवार को शाम पांच बजे रेडक्रास भवन के ओपन एयर थियेटर में शोक सभा आयोजित करेगी। मिशन की प्रेस सचिव पूनम नागपाल ने बताया है कि शोक सभा के दौरान मृतक किसानों को मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि भेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में पिछले कई माह से किसान आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने अभी तक मसले के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन का मुख्य केंद्र अब देश की राजधानी नई दिल्ली बन चुका है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें