Karamjit Anmol: पंजाब का यह सिंगर अब लड़ेगा लोकसभा चुनाव, CM मान से है खास रिश्ता; AAP ने इस सीट से दिया टिकट
Karamjit Anmol पंजाबी सिंगर और एक्टर करमजीत अनमोल आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आज आप पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की। इनमें उनका नाम भी शामिल है। वह पंजाब की फरीदकोट सीट से इलेक्शन लड़ेंगे। बता दें उनका रिश्ता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी काफी खास है। कॉलेज के दिनों से ही दोनों में दोस्ती रही है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। KaramJeet Anmol Profile: आदमी पार्टी ने आज पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप पार्टी ने आठ सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल (Punjabi Singer KaramJeet Anmol) का नाम भी शुमार है। वह आप प्रत्याशी के रूप में फरीदकोट की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।
सीएम मान से है खास रिश्ता
पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल पंजाब के संगरूर जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह सिंगर के अलावा, एक्टर और फिल्म निर्माता भी हैं। करमजीत ने मिमिक्री में भी महारत हासिल की हुई है। जानकारी के अनुसार सिंगर करमजीत पंजाब मुख्यमंत्री मान के दोस्त हैं। मुख्यमंत्री और करमजीत की दोस्ती कॉलेज दिनों से ही है। उन्होंने साथ में थिएटर भी किया है।
कई फिल्मों में किया है काम
पंजाबी सिंगर करमजीत अनमोल ने कई फिल्मों में भी काम किया है। इनमें मां द शोना, कैरी ऑन जट्टा-3, जी वाइफ जी हनीमून इत्यादि फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म Dev D और Manje Bistre को प्रोड्यूस किया था। वही, उनके गानों में कोका, यारा वे, जट्ट, बॉयज पुत्त जट्टा दे, भूत भंगरा इत्यादि शामिल हैं।अब फरीदकोट से करेंगे शिरकत
करमजीत अनमोल अब फरीदकोट की संसदीय सीट से आप के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने आज लोकसभा सीट के लिए पहली सीट जारी की। इसमें उन्हें फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया गया। करमजीत एक फेमस अभिनेता है। अब देखना यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को करमजीत का फायदा मिलता है या नहीं। आने वाली 16 या 17 तारीख को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
AAP Candidates List: पंजाब में AAP ने उतारे आठ उम्मीदवार, पांच मंत्रियों को भी दिया टिकट; देखें पूरी लिस्ट 'केजरीवाल की मानसिकता सिख विरोधी...', दिल्ली सीएम के CAA बयान पर बोले सुखबीर बादल; SAD-BJP गठबंधन पर भी तोड़ी चुप्पी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।