Faridkot की जेल में बंद एक और कैदी का वीडियो वायरल, महिला को दी धमकी; हरकत में आई पुलिस
गत दिनों स्थानीय केंद्रीय मॉडर्न जेल (Central Modern Jail Faridkot) में बंद हवालाती राहुल दाना व आकाश द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई वीडियो वायरल (Video Viral of Faridkot jail prisoner) होने के पश्चात अब एक अन्य कैदी द्वारा फरीदकोट निवासी महिला को धमकी देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित महिला की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
By Jatinder KumarEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 04:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। गत दिनों स्थानीय केंद्रीय मॉडर्न जेल (Central Modern Jail, Faridkot) में बंद हवालाती राहुल दाना व आकाश द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई वीडियो वायरल (Video Viral of Faridkot jail prisoner) होने के पश्चात अब एक अन्य कैदी द्वारा फरीदकोट निवासी महिला को धमकी देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित महिला की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विधवा महिला को दी धमकी
उल्लेखनीय है कि स्थानीय निवासी महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है कि वह विधवा है और मोहल्ला निवासी चरणजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह द्वारा उसकी बेटी को तंग परेशान किया जाता था। जिसके चलते उनके द्वारा पुलिस में उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था और अब उक्त आरोपित स्थानीय जेल में बंद है। जबकि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है। परंतु अब उक्त आरोपित जेल से ही उसकी बेटी को फोन करके उसे जानी माली नुकसान पहुंचाने की धमकियां देता है। एएसआई हरचरण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कल भी दो कैदियों ने सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो
गौरतलब है कि गत दिनों भी स्थानीय केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद हवालाती राहुल दाना व आकाश द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई वीडियो वायरल हुई थी। इस तरह जेल में लगातार फोन के प्रयोग होने से जेल प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जबकि दूसरी ओर जेल से सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले उक्त आरोपितों से जेल कर्मचारियों द्वारा ली गई तलाशी में उनसे दो स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं।स्मार्ट व कीपैड फोन हुआ बरामद
इसके अतिरिक्त भी जेल कर्मचारियों को एक स्मार्ट फोन व एक कीपैड फोन बरामद लावारिस हालत में बरामद हुआ है। जिसके पश्चात जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट कर्मजीत सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपितों व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।