Move to Jagran APP

जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले 30 से

संवाद सहयोगी,फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार के खेल व युवा सेवाएं विभाग की ओर से 30 अगस्त से पंजाब खे

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:11 PM (IST)
Hero Image
जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले 30 से
संवाद सहयोगी,फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार के खेल व युवा सेवाएं विभाग की ओर से 30 अगस्त से पंजाब खेल मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले 30 अगस्त से शुरू होंगे। डीसी परनीत शेरगिल ने बताया कि यह ब्लाक स्तरीय मुकाबले फतेहगढ़ साहिब, बसी पठाना, खमाणों,अमलोह व खेड़ा ब्लाक के खेल मैदानों में होंगे। उन्होंने मुकाबलों में भाग लेने के लिए जिला खेल अधिकारी के आफिस से संपर्क करने को कहा।

डीसी ने बताया कि ब्लाक सरहिद के खो खो मुकाबले चर्नारथल खुर्द तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में, वालीबाल मुकाबले चर्नारथल खुर्द, श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी तथा इंजीनियरिग कालेज में, रस्सा कसी के मुकाबले खेल स्टेडियम माधोपुर में, कबड्डी के विश्व यूनिवर्सिटी में, फुटबाल के खेल स्टेडियम, विश्व यूनिवर्सिटी, माता सुंदरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा बीजेएसएफएस स्कूल में होंगे। खेड़ा ब्लाक के खो खो मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ाली आला सिंह तथा सेंट सोल्जर स्कूल में, कबड्डी के सेंटर सोलजर स्कूल, सरकारी स्कूल चुन्नी कला तथा खेल स्टेडियम हंसाली में होंगे। एथलेटिक व रस्सा कसी के मुकाबले खेल स्टेडियम हंसाली में, फुटबाल के डालफिन कालेज, पंजाब कालेज तथा यूनिवर्सिटी कालेज चुन्नी में होंगे। ब्लाक बसी के खो खो मुकाबले सरकारी स्कूल बसी, वालीबाल के आईटीआई व पाइन ग्रोव स्कूल में, एथलेटिक पुलिस लाइन के स्टेडियम में, रस्साकसी के गांव सहजादपुर व घुमंडगढ़ के स्कूल में तथा फुटबाल के आईटीआई व सरकारी स्कूल बसी में होंगे। खमाणों ब्लाक के खो खो व रस्साकसी के सरकारी स्कूल खमाणों, वालीबाल के सरकारी स्कूल खमाणों व फरौर में, फुटबाल के गांव बडला व रिया के स्कूलों में, एथलेटिक व कबड्डी के खमाणों के सरकारी स्कूल में होंगे। ब्लाक अमलोह के खो खो के मुकाबले सरकारी स्कूल नारायणगढ़ में, रस्साकसी के सरकारी स्कूल अमलोह, वालीबाल के सरकारी स्कूल लड़के व लड़कियों के अमलोह, ऊंची रुड़की तथा शमस्पुर के स्कूलों में, एथलेटिक के सरकारी स्कूल मंडी गोबिदगढ़ में, फुटबाल के सरकारी स्कूल अमलोह व देश भक्त यूनिवर्सिटी में कबड्डी के दशहरा मैदान मंडी गोबिदगढ़ में होंगे।

जिला एथलेटिक मुकाबले 12 से 22 सितंबर तक

जिला खेल अधिकारी राहुलदीप सिंह ने बताया कि 12 से 22 सितंबर तक होने वाली जिला एथलेटिक मुकाबले फतेहगढ़ साहिब के इंजीनियरिग कालेज में, फुटबाल के खेल स्टेडियम माधोपुर, विश्व यूनिवर्सिटी, माता सुंदरी स्कूल तथा बीजेएसएफएस स्कूल में होंगे। जिला स्तरीय कबड्डी मुकाबले इंजीनियरिग कालेज व विश्व यूनिवर्सिटी में, हैंडबाल के सरकारी स्कूल पंजोली व मुल्लेपुर में, जूडो के इंजीनियरिग कालेज के इनडोर स्टेडियम में, रोलर स्केटिग मुकाबले सैफरान सिटी स्कूल में, किक बाक्सिग के सरकारी स्कूल मंडी गोबिदगढ़ में, हाकी के विश्व यूनिवर्सिटी, आईटीआइ बस्सी में, नेटबाल के सरकारी स्कूल मंडी गोबिदगढ़ में, बास्कटबाल के इंजीनियरिग कालेज में, पावर लिफिटंग के देश भगत यूनिवर्सिटी में, लान टेनिस के इंजीनियरिग कालेज में, कुश्ती के बीजेडएसएसएफ स्कूल में, तैराकी के इंजीनियरिग कालेज में, बाक्सिग के मंडी गोबिदगढ़ में, टेबल टेनिस के मंडी गोबिदगढ़ में तथा वेट लिफ्टिग के माता गुजरी कालेज में होंगे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक स्टेट खेल मुकाबले होंगे। जिसके कबड्डी व वालीबाल के मुकाबले इंजीनियरिग कालेज फतेहगढ़ साहिब में चैस के मुकाबले माता गुजरी कालेज में होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।