भारत विकास परिषद ने कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत
भारत विकास परिषद की सरहिद शाखा ने परिषद के सदस्यों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Mar 2021 04:29 PM (IST)
संवाद सहयोगी, सरहिद : भारत विकास परिषद की सरहिद शाखा ने परिषद के सदस्यों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की। डा. हितेंद्र सूरी ने बताया कि दशनामी अखाड़ा के संत महामंडलेश्वर ईश्वरानंद गिरि ने इस अभियान की शुरुआत खुद वैक्सीन लगवाकर की। वहीं संत गिरि ने बताया कि हम सभी को कोविड-19 को लेकर सरकार की हर हिदायत की पालना करनी चाहिए और यह वैक्सीन जो भारत के मेडिकल वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है, को लगवाकर अपनी और समाज की सुरक्षा में सहयोग देना चाहिए। इस टीकाकरण का कोई नुकसान नहीं है। अस्पताल में शनिवार को 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर डा. दीपिका सूरी, परिषद के अध्यक्ष नितिन सूद, पूर्ण चंद सहगल, अदिति सूद, राजेश धीमान भी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।