Move to Jagran APP

गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में पत्नी संग नतमस्तक हुए CM मान, छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

CM Bhagwant Mann News पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब (Gurudwara Shri Fatehgarh Sahib) में नतमस्तक हुए। उन्होंने छोटे साहिबजादों (Sahibzadas) और माता गुजरी जी की शहादत को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम मान ने कहा कि ऐसी अविश्वसनीय शहादत की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Wed, 27 Dec 2023 04:31 PM (IST)
Hero Image
गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में पत्नी संग नतमस्तक हुए CM मान
दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब (Gurudwara Shri Fatehgarh Sahib) में नतमस्तक हुए।

उन्होंने छोटे साहिबज़ादों (Sahibzadas) और माता गुजरी जी की शहादत को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मान ने कहा कि ऐसी अविश्वसनीय शहादत की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। इस अवसर पर उनके साथ विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय, विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी मौजूद थे।

'दुनिया में कहीं नहीं मिलती ऐसी सहादत की मिसाल'

सीएम मान ने कहा कि ऐसी अविश्वसनीय शहादत की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। सीएम ने दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद संगत से भी मुलाकात की। शहीदों को नमन किया गया। सीएम बोले कि दुनिया में ऐसी कुर्बानी की मिसाल कहीं नहीं मिलती है।

शहीदों की पैर की धूल का तिनका भी नहीं हम-सीएम 

सीएम ने कहा कि आज भी जब इतिहास का वर्णन किया जाता है कि कैसे जालिमों ने छोटे छोटे बच्चों को अनेक प्रकार के त्सीहे देकर शहीद किया तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हम इन शहीदों के पैरों की धूल का तिनका भी नहीं हैं। इस पवित्र धरती पर देश विदेश से संगत शहादत को सलाम करने आती है। वे भी अपने परिवार समेत सिर झुकाने आए।

यह भी पढ़ें- Punjab News: पटियाला की नुहार बदलेंगे सीएम मान, करोड़ों रुपये खर्च कर होगा डेवलपमेंट; 77 प्रोजेक्ट पर काम जारी

समाज में बदलाव लाने को बल दें

सीएम मान ने कहा कि महान शहीद उन्हें समाज में बदलाव लाने का बल दें। उन्हें बुद्धि दें ताकि वे अपने काम से पंजाब का भला कर सकें। अगर लोगों ने उन्हें सेवा का मौका दिया है तो वे चाहते हैं कि कुछ ऐसे काम करें ताकि लोगों के जीवन में बदलाव आ सके। यही सबसे बड़ा पुण्य होगा। इस अवसर पर उनके साथ विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय,विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी मौजूद थे

यह भी पढ़ें-  Republic Day Parade पर नहीं दिखाई जाएगी पंजाब की झाकियां, केंद्र पर बरसे CM मान; BJP को दी ये चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।