रोजगार मेले में 25 विद्यार्थियों को नौकरी
देश भगत यूनिवर्सटी (डीबीयू) ने जिला रोजगार ब्यूरो फतेहगढ़ साहिब के सहयोग से आठवें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया।
संवाद सूत्र, मंडी गोबिदगढ़ : देश भगत यूनिवर्सटी (डीबीयू) ने जिला रोजगार ब्यूरो फतेहगढ़ साहिब के सहयोग से आठवें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ करियर चुनने के लिए एक मंच प्रदान करना था। रोजगार मेले में आइबीएम, अमेजोन, फ्लिपकार्ट, टेक महिद्रा जैसी 35 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने 12 एलपीए वेतन पैकेज के साथ दो हजार से अधिक छात्रों की भर्ती के लिए भाग लिया। मेले में कुल 925 छात्रों ने पंजीकरण करवाया, जिसमे 25 छात्रों को मौके पर नौकरी के लिए चुना गया, वहीं 400 से अधिक छात्रों को चुना गया है। इस अवसर पर वाइस चांसलर डा. जोरा सिंह ने कहा कि देश भगत यूनिवर्सिटी का लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना है, ताकि न न केवल हमारा राज्य बल्कि पूरा देश आत्मनिर्भर और समृद्ध हो सके। मौके पर डीबीयू के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डा. हर्ष सदावर्ती व आईईडीसी के निदेशक मनिदर सिंह मदान मौजूद रहे।