Move to Jagran APP

किसानों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

किसान जत्थेबंदियों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ दो घंटे के लिए गाड़िया मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी करके हार्न बजाकर रोष प्रदर्शन किया गया

By JagranEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:49 PM (IST)
Hero Image
किसानों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : किसान जत्थेबंदियों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ दो घंटे के लिए गाड़िया मोटर साइकिल, ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी करके हार्न बजाकर रोष प्रदर्शन किया गया ताकि केंद्र सरकार के कानों तक आवाज पहुंच सके। इस मौके पर जगजीत सिंह रीओना ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आठ जुलाई को महंगाई के खिलाफ आह्वान किया गया था, जिसके तहत नेशनल हाईवे रोक कर रोष प्रदर्शन किया गया। खड़ी गाड़ियों के हार्न बजाए गए ताकि ताकि महंगाई के खिलाफ आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का धरना सिर्फ संकेतिक धरना था। जिस दौरान दो घंटे के लिए प्रदर्शन किया गया। यदि सरकार अभी भी नहीं जागी तो संयुक्त किसान मोर्चे के दिशा निर्देश पर संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर हरनेक सिंह, निर्मल सिंह, दीप कुमार, हरमीत सिंह, गज्जन सिंह, जसविदर सिंह, बलविदर सिंह, बलवीर सिंह, अमरीक सिंह, चरनजीत कौर आदि उपस्थित थे।

बस्सी पठाना में भी किसानों ने सरकार को कोसा

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने विभिन्न जगहों पर पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े रेट के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। किसानों ने भाकियू सिद्धूपुर के सर्कल प्रधान गुरदीप सिंह की अगुआइ में गड़ांगा चौक में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो घंटे सड़क जाम रखी। इस मौके पर गुरदीप सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती, तेल के बढ़े रेट नहीं कम करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार किसान हितैषी है तो डीजल-पेट्रोल पर टैक्स कम करके जनहितैषी होना साबित करे। इस अवसर पर जसपाल सिंह, लखबीर सिंह, कुलदीप सिंह, सतबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।