किसानों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
किसान जत्थेबंदियों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ दो घंटे के लिए गाड़िया मोटर साइकिल ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी करके हार्न बजाकर रोष प्रदर्शन किया गया
संवाद सहयोगी, सरहिद : किसान जत्थेबंदियों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ दो घंटे के लिए गाड़िया मोटर साइकिल, ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी करके हार्न बजाकर रोष प्रदर्शन किया गया ताकि केंद्र सरकार के कानों तक आवाज पहुंच सके। इस मौके पर जगजीत सिंह रीओना ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आठ जुलाई को महंगाई के खिलाफ आह्वान किया गया था, जिसके तहत नेशनल हाईवे रोक कर रोष प्रदर्शन किया गया। खड़ी गाड़ियों के हार्न बजाए गए ताकि ताकि महंगाई के खिलाफ आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज का धरना सिर्फ संकेतिक धरना था। जिस दौरान दो घंटे के लिए प्रदर्शन किया गया। यदि सरकार अभी भी नहीं जागी तो संयुक्त किसान मोर्चे के दिशा निर्देश पर संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर हरनेक सिंह, निर्मल सिंह, दीप कुमार, हरमीत सिंह, गज्जन सिंह, जसविदर सिंह, बलविदर सिंह, बलवीर सिंह, अमरीक सिंह, चरनजीत कौर आदि उपस्थित थे।
बस्सी पठाना में भी किसानों ने सरकार को कोसा