भाभी के कत्ल मामले में गायक सतविंदर बुग्गा पर FIR, अमरजीत कौर का 21 दिन बाद किया अंतिम संस्कार; अलग अंदाज से निकाली गई शवयात्रा
फतेहगढ़ साहिब में भाभी के कत्ल मामले में गायक सतविंदर बुग्गा पर FIR दर्ज हो गई है। विवार को मृतका अमरजीत कौर का अंतिम संस्कार किया गया। आखिर मौत के बाद 22वें दिन परिवार ने अंत्येष्टि का फैसला लिया। रविवार शाम को मुकारोंपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। खास बात ये रही कि शव को लेटाकर नहीं बल्कि खड़ा करके शवयात्रा निकाली गई।
दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। भाभी के कत्ल के मामले में गायक सतविंदर सिंह बुग्गा और उनके साथियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज होने के बाद रविवार को मृतका अमरजीत कौर का अंतिम संस्कार किया गया। आखिर मौत के बाद 22वें दिन परिवार ने अंत्येष्टि का फैसला लिया। रविवार शाम को मुकारोंपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। खास बात ये रही कि शव को लेटाकर नहीं बल्कि खड़ा करके शवयात्रा निकाली गई।
फ्लैट व्हील चेयर पर घर से लेकर श्मशानघाट तक ले जाया गया
मृतक अमरजीत कौर का शव को अर्थी पर नहीं बल्कि खास तौर पर तैयार की फ्लैट व्हील चेयर पर घर से लेकर श्मशानघाट तक ले जाया गया। हर कोई इसे देखकर हैरान भी हुआ। मृतक अमरजीत कौर के पति दविंदर सिंह भोला ने कहा कि यह तरीका उनकी भावना से जुड़ा हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा थी कि पत्नी की अंतिम यात्रा इस तरीके की रहे, जिसे हमेशा याद रखा जाए।
यह भी पढ़ें: Punjab News: बलिदानी तरनदीप सिंह के गांव में बनेगा खेल मैदान, CM भगवंत मान ने परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक
मृतका के पति दविंदर सिंह भोला ने बताया कि 23 दिसंबर को पत्नी की मौत हुई थी। इंसाफ न मिला तो उन्होंने सिर पर पत्नी का दुप्पटा बांधकर रखा। साथ ही प्रण ले लिया था कि अगर पत्नी की मौत का इंसाफ न ले सका तो खुद भी दुनिया को अलविदा कह देगा। मृतका के पति दविंदर सिंह भोला ने बताया कि 23 दिसंबर को पत्नी की मौत हुई थी।
ये है मामला
बीती 23 दिसंबर को पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा की भाभी अमरजीत कौर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पति दविंदर सिंह उर्फ भोला ने मौत के लिए अपने भाई सतविंदर सिंह बुग्गा और उसके दो साथियों को जिम्मेदार ठहराया था। दविंदर ने खेड़ा सरकारी अस्पताल के डाक्टरों और पुलिस प्रशासन पर बुग्गा की मदद करने का आरोप लगाते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।मौत के 15 दिन बाद हाई कोर्ट के आदेश पर मृतका का पोस्टमार्टम हुआ था, जिसमें मृतका के सिर पर चोट की पुष्टि होने के बाद बडाली आला सिंह पुलिस ने गायक सतविंदर बुग्गा और उसके साथी हजारा सिंह व हरविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।