Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

होम्योपैथी भरोसेमंद और सुरक्षित इलाज प्रणाली: डा. राजिंदर

डिविजनल सिविल अस्पताल मंडी गोबिदगढ़ में होम्योपैथी दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Apr 2021 04:16 PM (IST)
Hero Image
होम्योपैथी भरोसेमंद और सुरक्षित इलाज प्रणाली: डा. राजिंदर

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : डिविजनल सिविल अस्पताल मंडी गोबिदगढ़ में होम्योपैथी दिवस मनाया। होम्योपैथिक विभाग पंजाब के दिशा-निर्देश पर होम्योपैथिक मेडिकल अफसर डा. राजिदर कौर की अगुआई में यंग ब्लड क्लब के सहयोग से विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. राजिदर कौर व यंग ब्लड क्लब के चेयरमैन लाल सिंह लाली व अध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सी ने होम्योपैथिक इलाज प्रणाली के जन्मदाता डा. सैमुअल हनीमैन को श्रद्धासुमन अर्पित किए और जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त चेकअप कर उन्हें दवाएं मुफ्त दी गईं। यंग ब्लड क्लब द्वारा पौधारोपण भी किया गया। एचएमओ डा. राजिदर कौर ने बताया कि होम्योपैथी के जन्मदाता डा. सैमुअल हनीमैन ने एमडी मेडिसन के माहिर डाक्टर होने के बावजूद होम्योपैथिक इलाज प्रणाली की खोज की जोकि मानवता के लिए वरदान साबित हुई। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी प्रणाली के माध्यम से हर बीमारी का इलाज संभव है और होम्योपैथी जिदगी के हर पड़ाव पर बढि़या कार्य करती होम्योपैथी सभी बीमारियों के इलाज के लिए सबसे बेहद भरोसे योग्य और सुरक्षित इलाज प्रणाली है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं हैं।

क्लब के चेयरमैन लाल सिंह लाली व अध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सी ने कहा कि क्लब द्वारा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान डाला जाता है और समाजिक बुराइयों, एड्स व टीबी जैसी घातक बीमारियों प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से समय-समय पर जागरूकता कैंप व सेमिनार आदि का आयोजन भी किया जाता है और पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण करने के साथ-साथ आम लोगों में इस संबंधी जागरूकता फैलाना क्लब के मुख्य कार्य हैं जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें