ग्रैपलिंग में पंजाब ने छह स्वर्ण समेत जीते 14 पदक
सोनीपत में हुई 15वीं जी एफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पंजाब के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब के ग्रैपलिंग खेल में इतिहास बना दिया।
संवाद सूत्र, मंडी गोबिदगढ़ : सोनीपत में हुई 15वीं जी एफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पंजाब के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब के ग्रैपलिंग खेल में इतिहास बना दिया। पंजाब ग्रैपलिंग के प्रधान व कोच नीरज शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता सोनीपत में हुई थी। इसके शुभारंभ पर केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री कमल किशोर, सांसद संजय भाटिया तथा हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, डीआईजी ओम प्रकाश नारवाल पहुंचे। पंजाब की खिलाड़ियों में लड़कियों में जपजी कौर, कुमारी अंजू, तनवीर कौर, लवप्रीत कौर व लड़कों में साहिल सोफत स्वर्ण पदक जबकि जैसमीन सिद्धू, हरनिमरत सिंह, जसजोत सिंह ने रजत और सीमा कुमारी, सुखपाल सिंह, गुरशान सिंह, कुशल सिंह, रवजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता। जबकि जोबनप्रीत सिंह, जगदीप सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ग्रैपलिग एसोसिएशन पंजाब के डायरेक्टर परविदर कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।