Punjab Train Blast: स्कैनर फेल, यात्रियों से पैसे ऐंठे...नहीं दिखी पटाखों से भरी बाल्टी; धमाके उठा रहे कई गंभीर सवाल
हावड़ा मेल में हुए धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने चेकिंग के दौरान तंबाकू के लिए उनसे पैसे लिए लेकिन पटाखों से भरी बाल्टी नहीं देखी। अब रेलवे पुलिस पिछले स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन भीड़ के कारण पटाखे लेकर चढ़ने वाले की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब। हावड़ा मेल में शनिवार रात हुआ धमाका कई बड़े सवाल खड़े कर गया है। जिस जरनल कोच में धमाका हुआ, उसमें सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि जालंधर से लुधियाना के बीच फगवाड़ा के पास दो सुरक्षाकर्मी चेकिंग के लिए डिब्बे में चढ़े थे।
सुरक्षा कर्मियों ने कुछ यात्रियों की जेबें टटोलीं, कुछ के सामान को डंडे से ठोंका और कुछ लोगों की जेब से तंबाकू बरामद करने के बाद उनसे पैसे ऐंठकर वे चलते बने।
उन्हें शायद पटाखों वाली बाल्टी नहीं दिखी। उनके जाने के बाद सरहिंद तक कोई भी सुरक्षाकर्मी डिब्बे में नहीं आया। स्पष्ट है कि सुरक्षा कर्मियों ने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया। यह भी बड़ा सवाल है कि रेलवे स्टेशन व ट्रेन के भीतर होने वाली जांच के बावजूद विस्फोटक पटाखे ट्रेन के भीतर कैसे पहुंचे।
त्योहारों के कारण पंजाब के लिए थ्रेट का अलर्ट पहले से है। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों सहित सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं।
अगर सही से जांच होती तो नहीं होता धमाका
हावड़ा मेल धमाके की घटना सुरक्षा चूक की तरफ इशारा तो करती ही है जो किसी बड़ी घटना का कारण भी बन सकती है। ऐसी घटना का जिम्मेदार कौन है? हावड़ा मेल सात स्टेशनों अमृतसर, ब्यास, करतारपुर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना से सरहिंद जंक्शन पहुंची थी।सात स्टेशनों से होती हुई अपने आठवें ठहराव पर पहुंचते-पहुंचते यह खचाखच भर चुकी थी। जिन स्टेशनों से होकर हावड़ा मेल आई सभी पर सुरक्षा की कई लेयर हैं। सामान की स्कैनिंग व यात्रियों की चेकिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश होता है।
इसके बाद ट्रेन के भीतर तैनात सुरक्षाकर्मी भी ट्रेन में गश्त करते हैं, चेकिंग करते हैं, फिर भी पटाखे ट्रेन में मौजूद थे। पटाखों की जगह कोई घातक विस्फोटक भी हो सकता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।